केरल: बीते शुक्रवार मशहूर इतिहासकार रामचन्द्र गुहा ने राहुल गांधी के राजनीतिक कौशल और मोदी के सामने उनकी छवि को लेकर बड़ा बयान दिया है। केरल साहित्य महोत्सव के दूसरे दिन रामचन्द्र गुहा राष्ट्रवाद बनाम अंधराष्ट्रीयता के विषय पर अपने विचार रख रहे थे। इसी दौरान उन्होनें ने कहा कि- वायनाड से राहुल गांधी को जनादेश देकर केरल की जनता ने भारी भूल की है।
आगे उन्होनें ने कहा कि- पीएम नरेन्द्र मोदी के सियासी कद के सामने राहुल गांधी बौने से लगते है। कहीं ना कहीं देश अब गांधी परिवार की पांचवी नस्ल को अपने रहबर के तौर पर नकार चुकी है। राहुल गांधी का सीधा मुकाबला नरेन्द्र मोदी से है। जो ज़मीनी स्तर की समझ रखते है। साथ ही उनकी कड़ी मेहनत करने की आदत ने राहुल समेत पूरे विपक्ष के लिए एक चुनौती तैयार की है।
केरल के लोगों से 2024 के आम चुनावों में राहुल गांधी को ना चुनने की अपील करते हुए उन्होनें कहा- हालांकि मैं राहुल गांधी को काफी करीब से जानता हूँ, वो काफी ज़हीन किस्म के शख़्स है। अगर उन्हें दुबारा से जनादेश दिया गया तो, इस सीधा सा मतलब है कि कहीं ना कहीं इससे नरेन्द्र मोदी को मदद मिल रही है। उम्मीद है कि केरल की आवाम 2019 की गलती नहीं दोहरायेगी।
रामचन्द्र गुहा ने मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें बेहतर प्रशासक बताया और कहा- उनके पास प्रशासन और व्यवस्था चलाने का 15 साल लंबा तर्जुबा है। साथ ही कड़ी मेहनत करने की काबिलियत उन्हें मजबूती देती है। लंबा तर्जुबा और मेहनत करने की आदत ने मोदी का एक खास़ छवि गढ़ी है। जिससे आम आदमी उनसे कनेक्ट हो जाता है। इससे उन्हें विश्वसनीय छवि और राजनीतिक लाभ दोनों ही मिलता है।
गौरतलब है कि पिछले आम चुनावों में कांग्रेस को होने वाले नुकसान का अन्द़ाजा पहले हो चुका था। जिसके चलते जान बूझकर राहुल गांधी को दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड़वाया गया वयनाड और अमेठी। कांग्रेस की परम्परागत लोकसभा सीट अमेठी पर स्मृति ईरानी ने सेंध लगायी। और राहुल गांधी वायनाड के रास्ते लोकसभा में पहुँचे थे। इस बड़ी हार के साथ राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा भी दे दिया था।