एंटरटेनमेंट डेस्क (जयन्ती संघमित्रा): 21 जून अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के नाम से जाना जाता है। दुनिया के हर हिस्से में इसे Celebrate किया जाता है। ऐसे में हमारे B-town की Hot Divas कहां पीछे रहने वाली है। Health और Beauty Maintain करने के लिए Yoga ही एकमात्र Holistic Solution है। Fitness के इस Ancient Style को Follow करते हुए Bollywood की कई Actresses को Hotness को Exposure देने का Platform भी मिलता है। इस Modern और Traditional Approach का सबसे ज़्यादा इस्तेमाल Shilpa Shetty करती है। Yoga और दूसरी Fitness Activity में वो Film Industry की Style Icon है। इसके साथ ही कई दूसरी B-Town Divas भी Daily Meditation और Yoga Routine Follow करती है। आइए एक नज़र डालते है, Top 8 hot Yoga posses of Bollywood actress पर