न्यूज़ डेस्क (नई दिल्ली): कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) को 1 अगस्त तक दिल्ली में अपना सरकारी आवास खाली करने के लिए कहा गया है। सरकारी नोटिस में कहा गया है कि उनका आवंटन आज से रद्द कर दिया गया है।
प्रियंका गांधी को लिखे पत्र में, आवास और शहरी कार्य मंत्रालय (Ministry of Housing and Urban Affairs) के तहत संपदा निदेशालय ने उन्हें लोदी रोड पर बंगला खाली करने के लिए कहा क्योंकि उनके पास अब विशेष सुरक्षा समूह की सुरक्षा नहीं है।
प्रियंका गाँधी को लिखे पत्र में कहा गया कि “एसपीजी सुरक्षा वापस लेने और गृह मंत्रालय द्वारा जेड+ सुरक्षा (Z+ security) कवर देने के परिणामस्वरूप, आपको सुरक्षा के आधार पर सरकारी आवास के आवंटन / प्रतिधारण का प्रावधान नहीं है, टाइप 6 बी हाउस नंबर 35, लोधी एस्टेट, नई दिल्ली का आवंटन 1 जुलाई से इसके रद्द कर दिया गया है।”
मंत्रालय के नोटिस में कहा कि नियमानुसार 1 अगस्त तक पुराने ही किराए पर एक महीने की रियायती अवधि दी जाती है।
निदेशालय ने कहा, 1 अगस्त को या उससे पहले घर को खाली करने की सलाह दी जाती है। 1 अगस्त से बाद नियमानुसार क्षति शुल्क / किराया दंड लगाया जायेगा।
गौरतलब है कि आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के आदेश के बाद social media पर प्रियांका गाँधी trend करने लगा। आइये देखिये कुछ इस तरह का मिला लोगो का रिएक्शन –