न्यूज़ डेस्क (नई दिल्ली): पाटीदार आंदोलन के प्रमुख हार्दिक पटेल (Hardik Patel) को गुजरात कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया गया है। गाहे-बगाहे कांग्रेस से उनकी नज़दीकियों की खबर सामने आती रही थी। ऐसे में कांग्रेस (Congress) आलाकमान द्वारा हार्दिक पटेल को प्रदेश में कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जाना। किसी बड़े राजनीतिक उलटफेर की ओर इशारा करता है। हार्दिक पटेल के चेहरे पर कांग्रेस गुजरात के पाटीदार वोटों में सेंध लगा सकेगी। वो शुरू से ही मोदी विरोधी टिप्पणियां देते आए हैं। सूबे में कांग्रेस ने जो उन्हें जिम्मेदारी दी है, उसका फायदा उठाकर वह एक बार फिर से पटेल आरक्षण आंदोलन को हवा दे सकते हैं।