PM Modi in Karnataka: पाकिस्तान में अल्पसंख्य़कों पर जुल़्म हुए



पीएम मोदी दो दिन के कर्नाटक दौर पर है। इस दौरान वे कई बड़े कार्यक्रम में शिरकत करेगें। कर्नाटक में ही पीएम मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की तीसरी किस्त भी किसानों में वितरित की जायेगी। अपने निर्धारित कार्यक्रम के पहले दिन पीएम मोदी तुमकुर में श्री सिद्धगंगा मठ में दर्शनलाभ लिया और संग्रहालय की नींव भी रखी। मठ में पीएम मोदी ने छात्रों को भी संबोधित किया। 
अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने CAA के पक्ष में सशक्त तर्क दिये और साथ ही पाकिस्तान द्वारा अल्पसंख्यकों को दी जा रही प्रताड़ना का भी जिक्र किया। 


पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें 
• कुछ हफ्ते पहले ही संसद ने CAA बनाने का ऐतिहासिक काम भी किया है। लेकिन कांग्रेस के लोग और उनके साथी दल और उनका बनाया इकोसिस्टम भारत की संसद के खिलाफ ही उठ खड़ा हुआ है। जैसी नफरत वो हमसे करते हैं, ऐसा ही स्वर अब देश की संसद के खिलाफ दिख रहा है। 

• आज हर देशवासी के मन में सवाल है कि जो लोग पाकिस्तान से अपनी जान बचाने के लिए, अपनी बेटियों की जिंदगी बचाने के लिए यहां आए हैं, उनके खिलाफ तो जुलूस निकाले जा रहे हैं लेकिन जिस पाकिस्तान ने उनपर ये जुल्म किया, उसके खिलाफ इन लोगों के मुंह पर ताले क्यों लगे हुए हैं? 

• जो लोग आज भारत की संसद के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं, मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि आज जरूरत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की इस हरकत को बेनकाब करने की है। अगर आपको आंदोलन करना ही है तो पाकिस्तान के पिछले 70 साल के कारनामों के खिलाफ आवाज उठाइए। 

• आतंकवाद के विरुद्ध भारत की रीति और नीति में बदलाव का संकल्प भी पूरा हो रहा है, जम्मू कश्मीर से 370 को हटाकर वहां से आतंक और अनिश्चितता को दूर करने का, वहां विकास के नए युग का संकल्प भी पूरा हो रहा है। 

• अब ये हर भारतीय का मानस बन चुका है कि विरासत में जो समस्याएं हमें मिली हैं, उनको हल करना ही होगा। समाज से निकलने वाला यही संदेश हमारी सरकार को भी प्रेरित करता है, प्रोत्साहित करता है।
Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More