5 सालों में दोगुना हुई अरविंद केजरीवाल की संपत्ति

नई दिल्ली: मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविदं केजरीवाल ने लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार केजरीवाल ने अपना नामाकंन करवा ही लिया। जिसके बाद मीडिया में उनकी चल-अचल सम्पत्ति को लेकर खब़रे छायी हुई है। चुनाव आयोग में जमा करवाये गये हलफ़नामे के अनुसार उनकी सम्पत्ति में पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार अच्छा-खास उछाल देखा गया है।

उनकी मौजूदा सम्पत्ति 3.4 करोड़ है, साल 2015 के आम चुनावों की तुलना में इस बार उनकी सम्पत्ति में 1.3 करोड़ रूपयों का इज़ाफा दर्ज किया गया है। पिछले दिल्ली विधानसभा चुनावों में उनके पास 2.1 की सम्पत्ति थी। फिलहाल उनकी पत्नी सुनीता के पास 57 लाख रूपये की एफडी है, ठीक यही रकम साल 2015 के दौरान 15 लाख रूपये दर्ज की गयी थी। आप सूत्रों के मुताबिक सुनीता केजरीवाल के वीआरएस लेने के दौरान उन्हें 32 लाख रूपये और एफडी मिली।

फिलहाल मुख्यमंत्री केजरीवाल के पास नगदी और एफडी मिलाकर 9.65 लाख रूपये की राशि है, जबकि यहीं रकम पिछले विधानसभा चुनावों में 2.26 लाख दर्ज की गयी। सुनीता केजरीवाल की अचल सम्पत्ति कोई बदलाव नहीं आया है। पिछले विधानसभा चुनावों में अरविंद केजरीवाल की अचल सम्पत्ति 92 लाख थी, जो अब बढ़कर 177 लाख रूपये हो गयी है।

आप पार्टी के नेताओं के मुताबिक साल 2015 में केजरीवाल की जितनी भी अचल सम्पत्ति थी, मार्केट भाव बढ़ने के कारण रकम में इज़ाफा आया है।

सुनीता केजरीवाल की पेंशन से होने वाली सालाना आमदनी 9 लाख 94 हजार रुपए है। केजरीवाल कोई फोर-व्हीलर व्हीकल नहीं है। सुनीता के पास मारुति बलेनो कार और 380 ग्राम गोल्ड है। उनके पास 1.4 करोड़ की कीमत का प्लॉट है गाजियाबाद में ।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More