नई दिल्ली (स्तुति महाजन): सांस लेने में तकलीफ और बेचैनी के चलते Sanjay dutt को लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital) में बीते दिनों इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था। जहाँ कोविड जांच के बाद उनका फुल बॉडी चेक अप हुआ। जिसमें फेफड़ों के कैंसर की पुष्टि हुई। मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें तीसरे स्टेज का फेफड़े का कैंसर (Third stage lung cancer) है। संजय का कैंसर ठीक हो सकता है। लेकिन इसके लिए उन्हें तुरन्त ही अपना इलाज शुरू करवाना होगा। मंगलवार रात को संजय दत्त के करीबी दोस्त ने इस बात का खुलासा किया। हालांकि अभिनेता ने ट्विटर पर इस बात का इशारा फैंस को दे दिया था।
उन्होनें लिखा कि- दोस्तों, मेडिकल ट्रीटमेंट के चलते कुछ वक़्त के लिए काम से दूरी बनी रहेगी। परिवार और करीबी दोस्त मेरे साथ हैं। मैं अपने चाहने वालों से प्रार्थना करता हूं कि वो मेरी चिंता न करें और बेमतलबी अटकलें (Meaningless speculation) लगाने से बचे। आप लोगों के आशीर्वाद और प्रेम से जल्द ही वापसी करूंगा।
हालांकि संजय दत्त और उनके परिवार की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है। टेड्रीं न्यूज ने लीलावती में उनका इलाज करने वाले डॉक्टर जलील पारकर (Doctor Jalil Parkar, who treated Sanjay Dutt) से सम्पर्क कर मामले की ज़्यादा जानकारी लेनी चाही तो, उन्होनें कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।
जैसे ही ये खबर सामने आयी तो सोशल मीडिया पर संजय के फैंस उनकी सलामती की दुआ मांगने लगे। वरिष्ठ पत्रकार और संजय दत्त के करीबी मित्रों में शुमार कोमला नाहटा (Komla Nahata ranks among senior journalist and close friends of Sanjay Dutt) ने लिखा कि- संजय दत्त को फेफड़ों का कैंसर हैं। मैं उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।
एक्टर अध्ययन सुमन ट्विटर कर लिखते है कि, संजय सर लंग कैंसर से जूझ रहे हैं। आप जल्दी ठीक होकर जल्द वापस आइए। ये साल हम लोगों के साथ ऐसा क्यों कर रहा है?
संजय दत्त के दरोमदार पर कई फिल्में टिकी हुई है। बॉलीवुड में उनकी लंबी व्यस्तताओं (Long engagements) पर अब कुछ देर के लिए ब्रेक लग जायेगा। जल्द ही वो ‘सड़क 2’ में वे आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर के साथ अदाकारी करते नज़र आयेगें। आने वाले कुछ दिनों में उनकी फिल्म टोरबाज भी रिलीज होने वाली थी। KGF-2 में अपने लुक के लिए, वो हाल ही में काफी चर्चा में थे। इससे पहले संजय दत्त की मां नरगिस दत्त (Sanjay Dutt’s mother Nargis Dutt) और पहली पत्नी ऋचा शर्मा भी कैंसर की शिकार बनी थी। दोनों की हो कैंसर की वज़ह से अपनी जान गंवानी पड़ी थी।