नई दिल्ली (शौर्य यादव): भारतीय क्रिकेट टीम के एक्स कैप्टन महेंद्र सिंह धौनी (MS Dhoni) बीते शनिवार 15 अगस्त को इन्टरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। जिसके बाद बॉलीवुड, पॉलिटिक्स और खेल जगत सहित कई दिग्गज़ लोगों ने उन्हें शुभकामना संदेश दिये। हाल ही में इस फेहरिस्त में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) का नाम शुमार हो गया है। पीएम मोदी ने धोनी को रिटायरमेंट की शुभकामना (PM Modi wishes Dhoni to retire) देते हुए दो पन्नों का खत लिखा। जिसमें उन्होनें उनके शानदार क्रिकेट करियर (Great cricket career) की तारीफ की। धौनी ने पीएम मोदी का लिखा ये खत फैंस के साथ ट्विटर पर साझा किया। साथ ही पीएम मोदी को खत के लिए धन्यवाद दिया।
पीएम मोदी ने खत में लिखा कि, आप में और आपके कीर्तिमानों में न्यू इंडिया की झलक (Glimpse of new india) दिखती है। न्यू इंडिया में युवा खुद अपना आने वाला कल तय करते है, ना कि उनका परिवार। आपके रिटायरमेंट की खबर सुनकर 130 करोड़ भारतीयवासी काफी निराश हुई। जिस तरह आपने पिछले डेढ़ दशकों के दौरान भारतीय टीम के लिए पिच पर उम्दा प्रदर्शन किया, उसके लिए सभी भारतीय आपके आभारी है। आपका नाम सफल भारतीय क्रिकेट कप्तानों में शुमार है। बेहतरीन बल्लेबाज़, शानदार कप्तान और हरफनमौला विकटकीपर (Great batsman, great captain and all-rounder wicketkeeper) क्रिकेट के इतिहास में आपको इसी तरह याद रखा जायेगा।
पिच पर धौनी से प्रदर्शन के बारे में पीएम मोदी ने लिखा- आपके शानदार करियर को आंकड़ों से जाना जा सकता है। साल 2011 का वर्ल्ड कप फाइनल मैच कई पीढ़ियों तक याद रखा जायेगा। कई बार ऐसे हालात बने जब पूरे मैच का दरोमदार आपने संभाला और उसे शानदार तरीके से जीता भी। आपको बतौर शख़्स देखना नाइंसाफी होगी। आपको देखने का सही तरीका है कि, आप खुद में मिसाल (Precedent in itself) है। एक छोटी से जगह से आने के बावजूद आपने अपनी विश्नस्तरीय पहचान (Global identity) बनायी। अपना और देश का नाम गौरवान्वित किया।
देश के युवा को धौनी से सीख लेने के बारे में पीएम मोदी ने लिखा- आपने उन सैकड़ो नौज़वानों के लिए उम्मीदों की रोशनी है। जो कभी नामी गिरामी स्कूलों या कॉलेजों में नहीं गए और ना ही वे किसी रसूखदार परिवार के हिस्से है। लेकिन जो खुद को साबित करना जानते है, जिनमें कुछ कर दिखाने की कुव्वत है। हम क्या है, और कहां से तालुक्क रखते है। इसके कोई मायने नहीं है। हम किस ओर बढ़ रहे है, ये काफी अहम है। आप इसी बात की जीती जागती मिसाल हो। नौजवान पीढ़ी आपसे कई अहम सब़क सीखेगीं। जिस तरह दबाव भरे माहौल (Pressure filled environment) में आपने फैसले लेकर मैच जितवाये, ठीक उसी तर्ज हमारी नौज़वान पीढ़ी रिस्क लेने से नहीं कतरा रही है। और हर कदम पर खुद को साबित कर रही है।
महेन्द्र सिंह धौनी टेरिटोरियल ऑर्मी की पैरा रेजीमेंट में कर्नल (Colonel in the Para Regiment of the Territorial Army) है। हाल में ही उन्होनें अपनी यूनिट के साथ सीमाई इलाके में पेट्रोलिंग भी की थी। इस मुद्दे पर पीएम मोदी ने खत में लिखा कि- इंडियन आर्म्ड फोर्सेस (Indian Armed Forces) को लेकर आपका खास झुकाव रहा है। जिसका जिक्र में यहां करना चाहता हूँ। आपको जब मौका मिला तो आप फौज का हिस्सा बने। आपका वो ज़ज्बा वाकई बेजोड़ था। उम्मीद करता हूँ कि, रिटायरमेंट के बाद साक्षी और जीवा अब आपके साथ ज्यादा वक्त बिता सकेंगी।