न्यूज़ डेस्क (यामिनी गजपति): नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अपना शिकंजा सुशांत सिंह की कथित आत्महत्या/हत्या (SSR Murder Case) मामले में कस लिया है। जिसके चलते आज NCB की टीम के सामने रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की पेशी हुई। सुशांत मामले में लगी जांच एजेंसिया कई एंगल से जांच कर रही है। जिसमें नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की पहली सफलता हासिल हुई है। जिसमें रिया के भाई शौविक की गिरफ्तारी हो चुकी है। गहन पूछताछ की बाद रिया की गिरफ्तारी पर आखिरी फैसला लिया जा सकता है। आज तड़के सुबह ही एनसीबी की टीम ने रिया को पूछताछ के लिए समन किया। जिसकी पुष्टि खुद एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर (NCB Deputy Director) ने की। खब़र लिखे जाने तक एनसीबी की विशेष टीम रिया से पूछताछ कर रही रही थी।
अभी तक नार्कोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act) अधिनियम (NDPS) की विभिन्न धाराओं के तहत मामले में सात लोगों की गिरफ्तारियां की जा चुकी है। इन सात लोगों में से तीन लोग (शौविक चक्रवर्ती, मिरांडा और जैद विलात्रा) एनसीबी की गिरफ्त में है। मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय, एनसीबी और सीबीआई के पास (Investigation of the case with the Enforcement Directorate, NCB and CBI) है। ऐसे में नियमित अन्तराल पर अभियुक्तों से पूछताछ तीनों एजेन्सियां लगातार कर रही है। जल्द ही एनसीबी के बाद ईडी और केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो रिया को तलब कर सकते है। सीबीआई की ही सक्रियता के कारण मामले में कई नये एंगल जुड़े थे।
एनसीबी सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक शौविक के जब़्त किये गये मोबाइल और लैपटॉप से बॉलीवुड के कई रसूखदार लोगों के फोन नंबर हासिल किये गये है। जिनसे आने वाले वक्त में गहन पूछताछ की जा सकती है। रिमांड ऐपलीकेशन प्रोफॉर्मा (Remand Application Proforma) में एनसीबी ने मामले की गहराई तक जाने के लिए कई दूसरे लोगों से पूछताछ और उन्हें तलब करने के लिए आवेदन भी दिया है। दूसरी ओर सीबीआई की पूछताछ की दायरा सुशांत की बहन मीतू सिंह और दोस्त संदीप सिंह तक पहुँच गया है।
इस पूरे प्रकरण के बीच रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे (Riya Chakraborty’s lawyer Satish Manshinde) ने मीडिया को बताया कि, मीडिया ट्रायल और जांच एजेन्सियों की लगातार पूछताछ के कारण रिया पर मानसिक तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। उन्हें सुशांत से प्यार करने की सज़ा मिल रही है। फिलहाल उन्होनें अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल नहीं की है। ऐसे में वो गिरफ्तारी के लिए तैयार है। रिया के वकील ये बयान साफतौर पर दिखाता है कि, जांच एजेन्सियों के सामने लगभग टूट चुकी है। अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल ना करना इसी ओर इशारा करता है। फिलहाल तो मामले की सुई ड्रग की इर्द-गिर्द घूम रही है। अभी इससे जुड़ी बड़ी तस्वीर सामने आनी बाकी है। साथ बॉलीवुड के उन सफेदपोश लोगों (white-collar people of Bollywood) का भी खुलासा हो सकता है। जो ड्रग लेने के आरोपी है। अब देखना ये दिलचस्प है कि, ईडी और सीबीआई अपने ठोस कार्रवाई में क्या कदम उठाती है।