Delhi-Mumbai Express का एक हिस्सा खुलेगा 11 जुलाई को, सोहना पहुँचने में होगी आसानी

न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): आखिरकार चार साल के लंबे इंतज़ार के बाद गुरूग्राम-दिल्ली एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Express) से सोहना तक 21 किमी एलिवेटेड रोड (Elevated Road) का उद्घाटन आने वाली 11 जुलाई को होगा। ये दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में सबसे बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में से एक है। केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) अगले सोमवार को छह लेन सोहना एलिवेटेड रोड का उद्घाटन करेंगे। गुरूग्राम के सांसद और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह (Rao Inderjeet Singh) ने बीते बुधवार (6 जुलाई 2022) इस बारे में ऐलान किया।

राजीव चौक (Rajiv Chowk) और बादशाहपुर के बीच एलिवेटेड रोड के नौ किलोमीटर हिस्से का काम इसी हफ़्ते पूरा होने के बाद से मार्ग को यात्रियों के लिये खोला जा सकता है। बादशाहपुर (Badshahpur) और सोहना को जोड़ने वाली सड़क के बाकी बचे हिस्से को अप्रैल में यात्रियों के लिये खोल दिया गया था।

A part of Delhi Mumbai Express will open on July 11 will be easy to reach Sohna

मामले पर राव इंद्रजीत ने कहा कि, “इस परियोजना को 2,000 करोड़ रूपये की लागत से पूरा किया गया है और इससे गुरूग्राम और सोहना के बीच की दूरी को कम करने में मदद मिलेगी, जिससे यातायात की आवाजाही आसान हो जायेगी। इस परियोजना के कारण सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आयेगी।”

एलिवेटेड रोड यात्रियों को गुरूग्राम में सदर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे (Southern Peripheral Expressway) रोड से सटे होने की वज़ह से भीड़भाड़ वाले वाटिका चौक जैसे जंक्शनों को दरकिनार करते हुए ये रास्ता सिग्नल फ्री कॉरिडोर मुहैया करवायेगा। दिल्ली से आने वालों के लिये ये दक्षिणी गुरुग्राम और आगे राजस्थान के अलवर के लिये हाई स्पीड रोड मोबिलिटी मुहैया करवायेगा।

सड़क को मूल रूप से एलिवेटेड रोड के एन्ट्री और एग्जिट के अलावा एक एक्सेस प्वाइंट (घमरोज) बनाने की योजना थी, लेकिन एनएचएआई के अधिकारियों ने पिछले महीने घोषणा की कि दो और एक्सेस प्वाइंट बनाये जायेगें – सुभाष चौक (Subhash Chowk) के पास और शहर में जेल रोड पर।

गुरूग्राम-सोहना कनेक्शन के अलावा एलिवेटेड रोड से गुरुग्राम और अलवर के बीच 120 किमी के सफर के लिये यात्रा के समय में दो घंटे की कटौती होने की उम्मीद है। इससे पहले इस दूरी को तय करने में तीन घंटे या उससे ज़्यादा का समय लगता है।

ये मार्ग दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक में भी अहम हिस्सा है जिसे केंद्र बना रहा है। ये गलियारा जो देश के सबसे बड़े शहरी केंद्रों को हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात (Madhya Pradesh and Gujarat) से जोड़ता है। गुरूग्राम (Gurugram) के सांसद ने बुधवार को कहा कि पैकेज 1 के निर्माण में लगभग 1,000 करोड़ रुपये और पैकेज 2 को 944 करोड़ रूपये की लागत से पूरा किया गया।

बता दे कि इस एलिवेटेड रोड पर काम पहली बार साल 2018 में शुरू हुआ था, जिसकी शुरूआती समय सीमा 25 महीने थी। कोरोना महामारी, भारी प्रदूषित सर्दियों के महीनों के दौरान एनसीआर में निर्माण पर प्रतिबंध और मार्ग पर मौजूदा बुनियादी ढांचे को दूसरी जगह शिफ्ट करने के निर्माण कार्यों में बार-बार देरी हुई। अगस्त 2020 में गुरूग्राम के सेक्टर 48 के पास सड़क 40 मीटर ढह गयी, जिसकी वज़ह से एक महीने तक निर्माण कार्य रूका रहा।

एलिवेटेड रोड के अलावा गडकरी सोमवार को शहर के अपने दौरे के दौरान रेवाड़ी-अटेली मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग 11 (एनएच11) के एक खंड का भी उद्घाटन करेंगे, जिस पर लगभग 1,148 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं। इंद्रजीत ने कहा कि, “ये 30 किमी लंबा राजमार्ग रेवाड़ी और अटेली (Rewari and Ateli) के बीच यातायात की आवाजाही को आसान बनायेगा।”

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More