न्यूज डेस्क (श्री हर्षिणी सिंधू): पूरी दुनिया में कोरोना (Corona) ने कोहराम मचा रखा है। मरीजों की तादाद भी बढ़ रही है और ये 40 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। अब तक कोरोना ने लाखों लोगों की जान ले ली है।
इस बीच एक शख्स एक या दो बार नहीं बल्कि 78 बार कोविड से संक्रमित हुआ। इस मामले के खुलासे से हड़कंप मच गया है। तुर्की में एक शख्स ने पिछले 14 महीनों में 78 बार कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वो एक साल से आइसोलेशन (Isolation) में है। 56 वर्षीय मुजफ्फर कायासन (Muzaffar Kayasan) को पहली बार नवंबर 2020 में कोरोना हुआ था। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसका इलाज किया गया। कुछ दिनों बाद उनके कोरोना के लक्षण कम हो गये। लेकिन जब दोबारा कोरोना का टेस्ट किया गया तो उसकी रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आयी। उनके कोरोना का 78 बार टेस्ट किया गया। लेकिन हर बार उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही।
एक बार फिर से कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वो से आइसोलेशन में चले गये। इससे उनकी सोशल लाइफ तबाह हो गयी। वो अपने दोस्तों से नहीं मिल सकते। साथ ही परिवार के साथ समय नहीं बिता पा रहे हैं। वो खिड़की के जरिए अपने परिवार से बातचीत करते है। कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव न होने की वज़ह से वो कोरोना की वैक्सीन भी नहीं ले पाये है।
कायासन को ल्यूकेमिया (Leukemia) है, जो ब्लड कैंसर (Blood Cancer) है। जिसमें रोग से लड़ने वाली श्वेत रक्त कोशिकाएं बेहद कम हो जाती हैं और रोगी की रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) बहुत कम हो जाती है। डॉक्टरों का कहना है कि इससे कायासन के खून में मौजूद कोरोना वायरस (Corona Virus) का खात्मा नहीं हो पा रहा है। उनके इम्यून सिस्टम को बूस्ट करने के लिये उन्हें दवा दी जा रही है। लेकिन प्रक्रिया धीमी और बहुत लंबी है। ये दुनिया का पहला मामला है, जिसमें कोई मरीज इतने लंबे समय तक कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) रहा है।