Tihar Jail में तेल मालिश करवाते दिखे आप नेता सत्येंद्र जैन, आप भी देखे वीडियो

नई दिल्ली (प्रियंवदा गोप): जेल में बंद आम आदमी पार्टी नेता सत्येंद्र जैन को कथित तौर पर खास सुविधा मुहैया कराने के आरोप में तिहाड़ जेल (Tihar Jail) के सुपरिटेंडेंट को सस्पेंड किये जाने के कुछ दिनों बाद एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया जिसमें वो जेल की कोठरी में मालिश करवाते नज़र आ रहे हैं।

इस हफ्ते की शुरूआत में अधिकारियों ने मामले में कहा कि तिहाड़ जेल सुपरिटेंडेंट अजीत कुमार (Tihar Jail Superintendent Ajit Kumar) को निलंबित कर दिया गया, क्योंकि उन्हें कथित तौर पर अनियमिततायें करने और जैन का पक्ष लेने के आरोप में दोषी पाया गया था। खास बात ये है कि जब उन्हें गिरफ्तार किया गया था तब वो दिल्ली के गृह मंत्री थे, जिनके तहत जेलें आती हैं, ।

मनी लॉन्ड्रिंग के कथित मामले में जैन की जमानत की सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED- Enforcement Directorate) ने दिल्ली की एक अदालत को बताया था कि सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) जेल में अपने रसूख का गलत इस्तेमाल किया, जिसके एवज़ में उन्हें ताजा कटे फल और तेल मालिश मुहैया करवायी गयी। साथ ही ये भी आरोप लगाया गया कि जैन ने हवालात के अंदर अज्ञात लोगों से मीटिंग भी की थी।

आरोपों का खंडन करते हुए जैन के वकील राहुल मेहरा (Advocate Rahul Mehra) ने अदालत से कहा कि, “जेल का एक मैनुअल है, जो कि ये बताता है कि क्या किया जा सकता है, क्या नहीं किया जा सकता है। ऐसा कोई प्रावधान नहीं है जिसका मेरे मुवक्किल उल्लंघन किया हो। मान लीजिये कि मैंने कुछ उल्लंघन किया है। जेल मैनुअल के जरिये इन चीजों से निपटने के अपने तरीके हैं।”

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More