न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): .आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई ने आज (10 दिसंबर 2021) राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly elections) के लिये उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। इससे पहले नवंबर में आम आदमी पार्टी ने आगामी चुनावों के लिये 10 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी।
दूसरी लिस्ट पंजाब के 30 निर्वाचन क्षेत्रों के लिये उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया। इस फेहरिस्त में रमन बहल (Raman Behl) को भी जगह दी गयी है, जिन्होनें बीते नवंबर महीने के दौरान कांग्रेस का दामन छोड़ने के बाद आप का साथ थामा था। रमन बहल को आम आदमी पार्टी ने उन्हें गुरदासपुर सीट (Gurdaspur seat) से उतारने का मन बनाया है।
इस लिस्ट में कादियां से जगरूप सिंह सेखवां को टिकट दिया गया है। पंजाबी सिंगर अनमोल गगन मान को खरड़ से टिकट दिया गया है। विभूति शर्मा पठानकोट से, शमशेर सिंह दीना नगर (एससी), शेरी कलसी बटाला से, बलबीर सिंह पन्नू फतेहपुर चुरियन से, कुंवर विजय प्रताप अमृतसर उत्तर से, इंदरबीर सिंह निज्जर अमृतसर दक्षिण से, लालजीत सिंह भुल्लर पट्टी से, डीसीपी बलकार करतारपुर (एससी) से, रवजोत सिंह शाम चौरासी (एससी) से और नवां शहर से ललित मोहन ‘बालू’ पाठक आम आदमी पार्टी से पंजाब विधानसभा चुनावों के उम्मीदवार (Candidates of Punjab Assembly Elections from Aam Aadmi Party) होगें।
सूची में शामिल अन्य लोगों में लुधियाना पूर्व से दलजीत सिंह 'भोला' ग्रेवाल, आत्म नगर से कुलवंत सिंह सिद्धू, ग्यासपुरा पायल (एससी) से मनविंदर सिंह, जीरा से नरेश कटारिया, श्री मुक्तसर साहिब से जगदीप सिंह 'काका' बराड़, फरीदकोट से गुरदित सिंह सेखों, रामपुरा फूल से बलकार सिंह सिद्धू, राजपुरा से नीना मित्तल, सनौर पठानमजरान से हरमीत सिंह, समाना जोरमाजरा से चेतन सिंह, लुधियाना उत्तर से मदन लाल बग्गा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।
आरक्षित विधानसभा सीटों पर पंजाब चुनावों में आम आदमी पार्टी ने गिल (एससी) से जीवन सिंह संगोवाल, लंबी से गुरमीत सिंह खुदियां, घनौर से गुरलाल घनौर, भदौर (एससी) से लाभ सिंह उगोके, भोआ (एससी) से लाल चंद कटारुचक और जंडियाला (एससी) से हरभजन सिंह ईटीओ को टिकट देने का फैसला किया है।
इस बीच बीते सोमवार (6 दिसंबर 2021) को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh, Former Chief Minister of Punjab) ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और सुखदेव सिंह ढींडसा (Sukhdev Singh Dhindsa) की पार्टी के साथ गठबंधन में आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ेगी। पंजाब में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं।
साल 2017 के पंजाब विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 77 सीटें जीतकर सूबे में पूर्ण बहुमत हासिल किया और 10 साल के सत्ता पर काब़िज शिअद-भाजपा सरकार को राज्य से बाहर कर दिया। उस दौरान आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में 20 सीटें जीतकर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal -SAD) सिर्फ 15 सीटें जीतने में कामयाब रहा, जबकि भाजपा को तीन सीटों से ही संतोष करना पड़ा।