न्यूज़ डेस्क (नई दिल्ली): राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Corona) की दूसरी लहर के कारण मचे तांडव के बाद फिलहाल दिल्ली सरकार ने महामारी की बढती रफ़्तार पर काबू पा लिया है। इस समय दिल्ली में कोरोना का आंकड़ा पिछले दो महीने के अपने सबसे निचले स्तर पर पहुच गया है। हालाँकि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के मामलों में काफी कमी देखने की मिली है लेकिन इस महामारी से छुटकारा मिलना तब तक संभव नही है जब तक कोरोना वैक्सीन दिल्ली के प्रत्येक व्यक्ति को नही दी जाती। इसी के मद्देनज़र आप नेत्री पूनम वर्मा ने उत्तम नगर विधानसभा के मोहन गार्डन वार्ड 25 एस में कोरोना टीकाकरण जागरूकता अभियान की शुरुआत की।
आप नेत्री पूनम वर्मा (Poonam Verma) क्षेत्रवासियों को कोरोना वैक्सीन के प्रति जागरूक करने के लिए पूरे वार्ड में एक ऑडियो मेसेज के जरिये लोगो से वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया। पूनम वर्मा ने क्षेत्र के वैक्सीन केंद्र की जानकारी देते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति किसी भय या गलत जानकारी या फिर किसी भी अन्य कारण से अभी तक वैक्सीन नही लगवा सके है वो जल्द से जल्द केंद्र पर जा कर टीकाकरण करवाए। पूनम वर्मा ने इस मुहिम में उनका साथ देने के लिए टीम का भी आभार प्रकट किया।
क्षेत्रवासियों ने पूनम वर्मा के इस अभियान का दिल खोल कर स्वागत किया साथ ही आप नेत्री द्वारा शुरू किये गये इस जागरूकता अभियान के धन्यवाद भी किया। स्थानीय लोगो ने कहा कि पूनम वर्मा लोगो की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहती है।
हालाँकि वैक्सीन की किल्लत के कारण इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है लेकिन अभी भी ऐसे कई केंद्र है जहाँ टीकाकरण का कार्य अभी भी चालू है। गौरतलब है कि मिशन टीकाकरण तभी संभव है जब लोग टिके की विश्वसनीयता को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक संख्या में केंद्र पर जाकर टीकाकरण करवाए।