AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल आज पहुँचेगें लुधियाना, स्थानीय कारोबारियों से करेगें मुलाकात

न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): पंजाब कांग्रेस में राजनीतिक संकट के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) चुनावी राज्य के अपने दो दिवसीय दौरे पर आज (29 सितंबर 2021) लुधियाना पहुंचेंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री का आज शाम 4 बजे लुधियाना में कुछ कारोबारियों से भी मिलने का कार्यक्रम है।

अपने पंजाब दौरे के दौरान केजरीवाल गुरुवार (30 सितंबर 2021) सुबह 11 बजे लुधियाना में एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे, जहां वो पंजाब के युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिये आप के रोडमैप का खुलासा करेंगे। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Punjab Pradesh Congress Committee-PPCC) के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद केजरीवाल का पंजाब दौरा हो रहा है। उम्मीद है कि आप संयोजक (AAP coordinator) पंजाब कांग्रेस में हुई हालिया उथल-पुथल पर भी अपनी बेबाक राय रखेगें।

AAP सिद्धू की आलोचना करती रही है और हाल ही में आम आदमी पार्टी ने उन्हें दलित विरोधी (Anti Dalit) कहा। बीते मंगलवार को पंजाब कांग्रेस प्रमुख के रूप में सिद्धू के इस्तीफे देने के बाद, आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज (National Spokesperson Saurabh Bhardwaj) ने उन्हें दलित विरोधी कहा था और कहा था कि कांग्रेस नेता एक दलितचरणजीत सिंह चन्नी के सीएम बनने को बर्दाश्त नहीं कर सकती।

जून 2022 में पंजाब में विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसे देखते हुए आम आदमी पार्टी ने अपने चुनावी दावों की पोटली खोल दी है। इसी क्रम में अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में 300 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा की थी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More