न्यूज़ डेस्क (नई दिल्ली): 1980 के दशक के अंत में रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के मशहूर टीवी धारावाहिक रामायण से लोकप्रियता प्राप्त करने वाले और भगवान राम (Ram) का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल (Arun Govil) गुरुवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए।
उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले गोविल ने हिंदी, ओडिया, भोजपुरी, तेलुगु और ब्रज भाषा में फिल्मों और टेलीविजन शो में काम किया है।
गोविल ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 1977 में ताराचंद बड़जात्या (Tarachand Barjatya) की फिल्म “पहल” से की, जिसके बाद उन्होंने ‘सावन को आने दो’ और ‘सांच को आंच नहीं’ जैसी अन्य हिट फिल्मों के साथ काम किया।