एंटरटेनमेंट डेस्क (नई दिल्ली): बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के भाई सिद्धांत कपूर (Siddhanth Kapoor) को बेंगलुरु पुलिस ने रविवार रात शहर में एक पार्टी में कथित तौर पर ड्रग्स लेने के आरोप में हिरासत में लिया है।
पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एमजी रोड पर एक होटल पर छापा मारा जहां एक पार्टी का आयोजन किया गया था। पुलिस ने नशीली दवाओं के सेवन के संदेह में 35 लोगों के सैंपल भेजे। सिद्धांत कपूर का सैंपल भी उन छह में से था जो सकारात्मक लौटे।
पुलिस ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने ड्रग्स का सेवन पार्टी में आने से पहले किया या होटल में आने के बाद पार्टी के दौरना उन्होंने ड्रग का सेवन किया।
हिंदी फिल्म स्टार शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) के बेटे, सिद्धांत कपूर भी एक अभिनेता हैं जिन्होंने 2020 में एक वेब सीरीज ‘भौकाल’ में चिंटू देहा का किरदार निभाया था। उन्होंने कई फिल्मों में भी अभिनय किया, जैसे ‘शूटआउट एट वडाला’ (Shootout at Wadala), ‘अग्ली,’ हसीना पारकर ‘, ‘चेहरे’ आदि साथ ही सिद्धांत ने कई फिल्में जैसे ‘भागम भाग’, ‘चुप चुप के’ भूल भुलैय्या’ (Bhool Bhulaiyya) और ‘ढोल में सहायक निर्देशक के रूप में भी काम किया।
श्रद्धा कपूर उन लोगों में शामिल थीं, जिनसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित तौर पर ड्रग्स रखने को लेकर मौत के मामले में पूछताछ की थी। हालांकि, कुछ भी ठोस साबित नहीं हुआ। श्रद्धा कपूर, सारा अली खान (Sara Ali Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) से सितंबर 2020 में व्हाट्सएप चैट के आधार पर पूछताछ की गई थी। NCB ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद सामने आए ड्रग्स मामले की जांच के दौरान खुलासा किया था।