Actor Vivek Death: हार्ट अटैक के बाद एक्टर विवेक का देहांत, चेन्नई के अस्पताल में थे भर्ती

एंटरटेनमेंट डेस्क (यामिनी गजपति): तमिल सिनेमा के जाने-माने चेहरे एक्टर विवेक (Actor Vivek) ने आज दम तोड़ दिया। हार्ट अटैक के बाद उन्हें चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां वो डॉक्टरों की गहन निगरानी में थे। हाल ही में उन्होंने कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली खुराक ली थी। जिसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए वैक्सीन लगवाने की जरूरतों पर बातचीत कर लोगों का ध्यान कोरोना टीका लगवाने की ओर खींचा था। आज तड़के सुबह 4:45 बजे उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

बीते 15 अप्रैल को उन्होंने चेन्नई के एक सरकारी अस्पताल में कोरोना वायरस के टीके की पहली खुराक ली। साथ ही उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने प्राइवेट अस्पताल (Private hospital) की जगह सरकारी अस्पतालों को टीका लगवाने के लिए क्यों चुना। उनके मुताबिक सरकारी अस्पताल तक लोगों की पहुंच ज़्यादा होती है। इसलिए टीकाकरण मुहिम को मजबूत करने के लिए उन्होनें सरकारी अस्पताल का रास्ता चुना।

विवेक तमिल सिनेमा के दिग्गज चेहरे थे। उनकी कॉमिक टाइमिंग (Comic timing) उन्हें बेहतरीन कॉमेडियन में शुमार करवाती थी। फिल्मी करियर के दौरान विवेक ने कई बड़े नामी-गिरामी चेहरों जैसे अजीत, रजनीकांत, माधवन, विजय, विक्रम और कमल हसन के साथ काम किया। सिनेमा में उनके बेहतरीन योगदान को देखते हुए उन्हें पद्मश्री से भी पुरस्कृत किया गया था।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More