विवादस्पद बयान देकर फंसी एक्ट्रैस Sai Pallavi, पुलिस ने किया मामला दर्ज

एंटरटेनमेंट डेस्क (विभा गोस्वामी): दक्षिण की एक्ट्रैस साई पल्लवी (Sai Pallavi) को लगातार आलोचना को सामना करना पड़ा रहा है। हाल ही में उन्होनें कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) के नरसंहार की तुलना कथित गौरक्षकों से की, जिसके बाद ये बवाल सामने आया। अपनी आने वाली फिल्म ‘विराट पर्वम’ (Film ‘Virat Parvam’) के प्रचार के दौरान अभिनेत्री ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का जिक्र करते हुए कथित गौरक्षकों की हरकतों और कश्मीरी पंड़ितों पर हो रहे हमलों को एक ‘समान अपराध’ बताया। जिसके बाद एक हिंदू संगठन (Hindu organization) के नेताओं ने हैदराबाद (Hyderabad) में अभिनेत्री के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी।

माना जा रहा है कि पुलिस साईं पल्लवी के विवादास्पद इंटरव्यूह को स्कैन करेगी और फिर एक्ट्रैसा के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई करने पर फैसला लिया जायेगा। अपने विवादस्पद इंटरव्यूह में साई पल्लवी ने कहा था कि- मेरी परवरिश बेहद न्यूट्रल माहौल में हुई है। मैंने वामपंथी और दक्षिणपंथी विचारधारा (Left and Right Ideologies) को काफी करीब से देखा है, लेकिन मैं ये नहीं तय कर सकती कि कौन सही है और कौन गलत? द कश्मीर फाइल (The Kashmir File) में दिखाया गया है कि कश्मीरी पंडितों का किस कदर नरसंहार किया गया। कुछ समय पहले गाय ले जाने वाले एक मुस्लिम को धार्मिक नारे लगाते हुए दंगाई भीड़ (Riot Mob) ने काफी बेदर्दी से पीटा। ये सब धर्म के नाम पर किया गया। अब ऐसे में दोनों घटनाओं के बीच क्या अंतर है? मेरी फैमिली ने मुझे हमेशा एक अच्छा इंसान बनने की सीख दी है। हमें हमेशा पीड़ितों की हिफाजत करने के लिये आगे आना चाहिये।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More