नई दिल्ली (मातंगी निगम): राज्यसभा (Rajya Sabha) की कार्यवाही आज (5 अप्रैल 2023) दोपहर 2 बजे तक के लिये स्थगित कर दी गयी, क्योंकि विपक्षी सांसदों ने अडानी समूह के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोपों की संयुक्त संसदीय समिति (JPC-Joint Parliamentary Committee) से जांच कराने की मांग करते हुए नारेबाजी की। सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) कुछ मुद्दों को उठाने के लिये खड़े हुए। उन्हें कई विपक्षी पार्टियों के सांसदों का समर्थन हासिल था।
हालांकि सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने उन्हें लिस्टेड दस्तावेज सदन के पटल पर रखे जाने तक का इंतज़ार करने के लिये कहा। कई विपक्षी सांसदों के नारेबाजी के बीच लिस्टेड डॉक्यूमेंट मेज पर रखे। उन्होंने “मोदी-अडानी भाई भाई, देश बेच कर खायें मलाई” और “हमें जेपीसी चाहिये” जैसे नारे लगाये।
नारेबाजी एकाएक तेज हो गयी क्योंकि सभापति ने कहा कि उन्हें राज्यसभा के नियम 267 के तहत दिन के निर्धारित कार्य को स्थगित करने के लिये खड़गे से नोटिस मिला था। जब धनखड़ नोटिस पढ़ रहे थे तभी आम आदमी पार्टी (AAP- Aam Aadmi Party) के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) नारे लगाते हुए वेल में आ गये। कांग्रेस के कुछ सांसद उनके साथ इस कवायद में शामिल हुए। कांग्रेस के कई सांसदों ने विरोध स्वरूप काले कपड़े पहन रखे थे।
धनखड़ ने संजय सिंह को चेतावनी दी कि उनका नाम लिया जायेगा। हंगामे के बीच सभापति ने कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिये स्थगित कर दी। इससे पहले राज्यसभा ने सुखेंदु शेखर रे (TMC) और आर धर्मर (AIADMK) को जन्मदिन की बधाई दी।
बता दे कि अमेरिकी एक्टिविस्ट शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की ओर से बीते जनवरी महीने में जारी एक रिपोर्ट में गौतम अडानी (Gautam Adani) की अगुवाई वाले कारोबारी गुट के खिलाफ धोखाधड़ी वाले लेनदेन और शेयर की कीमतों में हेरफेर करने समेत कई आरोपों के बाद अडानी समूह के शेयरों ने शेयर बाजारों पर दबाव डाला। अडानी ग्रुप ने इन आरोपों को झूठ बताया है।