एंटरटेंनमेंट डेस्क (स्तुति महाजन): Film Adipurush: तीन साल पहले जब आदिपुरूष अनाउंस की गयी थी, तब से ही लोग इसे लेकर काफी एक्साइटिड थे। ऑडियंस ये देखने के लिये इंतजार कर रही थी कि डायरेक्टर ओम राउत (Director Om Raut) ने रामायण को प्रभास (राघव/राम), कृति सैनन (जानकी/सीता) और सैफ अली खान (लंकेश/रावण) के साथ मिलकर फिल्म को सिल्वर स्क्रीन पर कैसे उतारा है। हालांकि इस शुक्रवार (16 जून 2023) को फिल्म की रिलीज के बाद फिल्म देखने वालों को काफी निराशा हाथ लगी।
आदिपुरुष को हॉलीवुड फिल्मों जैसे कि लॉर्ड ऑफ द रिंग्स, प्लैनेट ऑफ द ऐप्स और गेम ऑफ़ थ्रोन्स (Game of Thrones) की सीन्स से जोड़कर देखा जा रहा है। फिल्म के दोयम दर्जे के डायलॉग्स और औसत से नीचे के विजुअल्स इफैक्ट्स को लेकर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
पहले दिन ओम राउत के निर्देशन को देखने के तुरंत बाद नेटिज़न्स ने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर प्रभास के ‘जीसस’ लुक से लेकर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के ‘डबल-डेकर’ रावण लुक को लेकर मीम्स शेयर किये। खब़र लिखे जाने तक कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फिल्म का जमकर मखौल उड़ाया जा रहा है। कई दर्शक ये भी सवाल कर रहे हैं कि 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का भारी भरकम बजट कहां खर्च किया गया?
तीन मेन लीड एक्टर के अलावा फिल्म में बजरंग (हनुमान) के तौर पर देवदत्त नाग और शेष (लक्ष्मण) के कैरेक्टर में सनी सिंह (प्यार का पंचनामा फेम) भी हैं। भूषण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार और राजेश नायर ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। आदिपुरुष को हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में टी-सीरीज़ बैनर और रेट्रोफाइल्स के तहत रिलीज़ किया गया है।
निगेटिव रिव्यू के बावजूद शुरुआती रूझानों के मुताबिक फिल्म आदिपुरुष ने अपने पहले दिन सभी भाषाओं में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कलेक्शन की। ये कलेक्शन प्रभास को बाहुबली 2 (2017) और साहो (2019) के बाद दुनिया भर में अपने शुरुआती दिन में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाला एकमात्र भारतीय अभिनेता बनाता है।