Airstrike: अफगान एयर फोर्स ने की एयरस्ट्राइक, मारे गये 19 तालिबानी आंतकी

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (वृंदा प्रियदर्शिनी): अफगान वायु सेना (एएएफ) के हवाई हमले (Airstrike) में चार प्रमुख सदस्यों और तीन पाकिस्तानी नागरिकों समेत कम से कम 19 तालिबान आतंकवादी मारे गये। हवाई हमला फरयाब प्रांत में किया गया था। अफगान सेना की 209वीं शाहीन कोर ने मंगलवार को इस खबर की पुष्टि की। खामा प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार शाम को फरयाब प्रांत के पश्तून कोट जिले के ख्वाजा नमुसी इलाके में तालिबान के एक प्रमुख अड्डे पर AAF के हवाई हमले में तालिबानी दहशतगर्द मारे गये।

मरने वालों में अलमार जिले का खालिद मारा गया, जो कि जिला गवर्नर के तौर पर “ज़ैनुल्ला” नाम से जाना जाता था। साथ ही बाला-मुरगब जिले का तालिबानी जिला गवर्नर “नूरुल-हक” और तालिबान के सैन्य आयोग का प्रमुख “मुल्ला असदुल्ला तुर्कमान” और तालिबानी नेता “मुल्ला रैहान” मारे गये। हवाई हमले में तालिबान रैंक के तीन पाकिस्तानी नागरिक भी मारे गये। तालिबान के फरयाब प्रांत के सैन्य प्रमुख मुल्ला शोएब समेत इलाके के 15 दूसरे आंतकी इस हमले में बुरी तरह घायल हो गये। साथ ही तालिबानियों की 17 गाड़ियां भी जलकर राख हो गयी।

अफगान सेना के मुताबिक हवाई हमले तब किये गये जब कई जिलों के सीनियर तालिबान कमांडर (Senior taliban commander) और सैन्य अधिकारी फरयाब जिले के विभिन्न हिस्सों में अपने हमले की योजना बनाने के लिए इकट्ठा हुए थे। फिलहाल अब तक तालिबान ने अफगान वायु सेना द्वारा किये गये हवाई हमले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हेरात जिले के सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि तोरघुंडी जिले के पुलिस प्रमुख फिरोज अहमद तालिबान और सरकारी बलों के बीच संघर्ष में मारे गये।

द खामा प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक हेरात पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता अब्दुल अहद वलीजादा ने मीडिया को बताया कि घटना सोमवार रात की है। वलीज़ादा के अनुसार, झड़प के दौरान चार तालिबान आतंकवादी भी मारे गए। इसके अलावा, स्थानीय सूत्रों ने संकेत दिया कि कुंदुज़ प्रांत के इमाम साहिब जिले में तालिबान के हमले में राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय (एनडीएस) का एक सदस्य मारा गया और दो अन्य घायल हो गए। कुंदुज प्रांतीय परिषद (Kunduz Provincial Council) के सदस्य खलीलुद्दीन हकीमी ने बताया कि ये घटना सोमवार देर रात की है। क्षेत्र के सुरक्षा अधिकारियों ने तालिबान के हमले की पुष्टि की, लेकिन ज़्यादा जानकारी नहीं दी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More