एजेंसियां/न्यूज डेस्क (शौर्य यादव) Taliban: अफगान रक्षा मंत्रालय ने आज ऐलान कर बताया कि लश्कर गाह शहर में पिछले 24 घंटों के दौरान अफगान सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए अभियानों में 90 से ज़्यादा तालिबानी और अलकायदा (Al Qaeda) के आतंकी ढेर कर दिये गये। इस दौरान 16 अन्य लोगों के बुरी तरह जख्मी होने की खब़र भी सामने आ रही है। पिछले हफ्ते से ही हेलमंद प्रांत (Helmand Province) की राजधानी में तालिबान और अफगान सुरक्षा बलों के बीच भारी लड़ाई छिड़ हुई है।
मंत्रालय ने कहा कि हाल के अभियानों में मारे गये लोगों में हेलमंद के लिए तालिबान की रेड यूनिट का कमांडर मावलवी मुबारक भी शामिल है। अफगान रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता फवाद अमान ने ट्वीट कर बताया कि हेलमंड के लिए तालिबान की रेड यूनिट के कमांडर मावलवी मुबारक समेत तालिबान और एक्यूआईएस (अलकायदा) के 94 अन्य आतंकवादी मार गिराया गया। इस मिशन के दौरान 16 अन्य लोग भी घायल हुए है।
पिछले कुछ हफ्तों से अफगानिस्तान में सशस्त्र हिंसा में काफी तेजी देखी गयी है क्योंकि तालिबान ने नागरिकों और अफगान सुरक्षा बलों के खिलाफ अपने हमले को तेज कर दिया है और कुछ ही हफ्तों में अफगानिस्तान से अमेरिकी और नाटो सैन्य बलों (US and NATO military forces) की पूरी तरह से वापसी होने वाली है।
तालिबानियों ने कंधार के कई जिलों पर भी कब्जा कर लिया है और सैकड़ों निवासियों को हिरासत में ले लिया है, जिन पर वे सरकार से जुड़े होने का आरोप लगा रहे है। तालिबान ने कथित तौर पर कुछ बंदियों को मार भी डाला है, जिनमें प्रांतीय सरकार के अधिकारियों के रिश्तेदार, पुलिस और सेना से जुड़े हुए लोग खासतौर से शामिल है।
जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक इस साल जून आखिर तक घायल नागरिकों की तादाद में खासा इज़ाफा हुआ है। इस क्रम में 3,254 अफगानी नागरिक बुरी तरह जख़्मी हुए है और 1,659 से ज़्यादा अफगान लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। अफगानिस्तान से विदेशी सैनिकों की वापसी की घोषणा के बाद मई महीने के दौरान तालिबान ने खासी सक्रियता दिखाई थी। जिसके बाद हिंसा के मामलों ने रिकॉर्ड स्तर को छुआ था।
अफगानिस्तान के कार्यवाहक रक्षा मंत्री (Afghanistan's Acting Defense Minister) जनरल बिस्मिल्लाह मोहम्मदी के घर पर एक कार बम हमले के बाद तालिबानी प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद (Taliban spokesman Zabihullah Mujahid) ने बयान जारी कर कहा कि, तालिबान लगातार अफगान अधिकारियों पर अपने हमले जारी रखेगा। इस बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की भारतीय अध्यक्षता में आज (6 अगस्त 2021) को बैठक होगी, जिसमें अमेरिका की वापसी के बाद अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा की जा रही हिंसा में वृद्धि पर चर्चा की जायेगी।