एजेंसियां/न्यूज डेस्क (वृंदा प्रियदर्शिनी): अफगानिस्तान (Afghanistan) के नंगरहार प्रांत में आज (12 नवंबर 2021) हुए एक बम धमाके में कम से कम 15 लोग घायल हो गये। बम धमाका पूर्वी नंगरहार में शादल मस्जिद में नमाज के दौरान हुआ। पझवोक अफगान न्यूज के मुताबिक बम धमाका इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (Improvised Explosive Device – IED) के कारण हुआ।
इलाके के रहने वाले सैयद कयूम शिनवारी ने पझवोक अफगान न्यूज (Pazwok Afghan News) को बताया कि विस्फोट में घायल हुए लोगों में से तीन लोगों की हालत बेहद गंभीर है। बता दे कि इस बम धमाके से पहले राजधानी नंगरहार प्रांत (Nangarhar province) में दोहरे बम धमाके हुए थे, जिसमें तीन लोगों की मौत समेत कई अन्य लोग बुरी तरह घायल हुए थे।
रूसी समाचार एजेंसी स्पूतनिक ने बीते रविवार (7 नवंबर 2021) को एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से बताया कि नंगरहार के जलालाबाद शहर (Jalalabad City) में दो बम धमाके विस्फोट हुए, जिसके बाद गोलीबारी की वारदात भी सामने आयी। बता दे कि अफगानिस्तान में तालिबानी राज (Talibani Rule) कायम होने के बाद से लगातार माहौल नाज़ुक बने हुए है।