Afghanistan: बल्ख प्रांत में हुआ बम धमाका, तालिबानी गवर्नर की हुई मौत

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (देवव्रत उपाध्याय): तालिबान शासित अफगानिस्तान (Afghanistan) के बल्ख प्रांत के गवर्नर को आज (9 मार्च 2023) हुए बम धमाके में मारे गये, ये धमाका उनके ऑफिस के बेहद करीब हुआ था। समाचार एजेंसी एएफपी से बात करते हुए आसिफ वजीरी (Asif Waziri) ने कहा कि गवर्नर मोहम्मद दाऊद मुजम्मिल (Governor Mohammad Dawood Muzammil) और एक अन्य शख़्स धमाके में मारे गये। तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने ट्वीट कर लिखा कि- इस्लाम के दुश्मनों की ओर से किये गये धमाके में मुजम्मिल शहीद हो गया।

फिलहाल अभी ये पता नहीं चल पाया है कि धमाका किस वजह से हुआ। साल 2021 में तालिबान (Taliban) के अफ़ग़ानिस्तान पर क़ब्ज़ा करने के बाद से मोहम्मद दाऊद मुज़म्मिल ऐसे हालात में मारे जाने वाले सर्वोच्च रैंक वाले तालिबानी अधिकारियों में से एक है। उन्हें पिछले साल बल्ख ले जाया गया था।

जारी किये सरकारी बयान में कहा गया है कि मुजम्मिल की मौत उत्तरी अफगानिस्तान में एक अहम सिंचाई परियोजना की समीक्षा के लिये बल्ख जाने वाले दो उप प्रधानमंत्रियों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात के ठीक एक दिन बाद हुई है।

बता दे कि तालिबान के सत्ता में आने के बाद से पूरे अफगानिस्तान में हिंसा में नाटकीय रूप से कमी आयी है। हालांकि युद्धग्रस्त देश में सुरक्षा की स्थिति फिर से बिगड़ गयी है क्योंकि इस्लामिक स्टेट (Islamic State) ने अफगानिस्तान पर कई घातक हमलों का दावा किया है।

बल्ख प्रांत में कई हमले हुए हैं, जिनमें से कुछ का दावा इस्लामिक स्टेट ने किये है। पिछले साल दिसंबर में प्रांत के मजार-ए-शरीफ शहर (Mazar-I-Sharif City) में सड़क किनारे बम धमाके में पेट्रोलियम कंपनी के सात कर्मचारियों की मौत हो गयी थी, जब वो बस में सवार होकर कही जा रहे थे। इसके अलावा दिसंबर में शहर के दक्षिण-पूर्व में ऐबक में एक मदरसे में हुए धमाके में 19 लोग मारे गये थे और 24 घायल हो गये थे।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More