Afghanistan Crisis: रेस्क्यू मिशन के लिये मंत्री हरदीप सिंह पुरी मोदी सरकार को कहा धन्यवाद

न्यूज डेस्क (गंधर्विका वत्स): केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज (24 अगस्त 2021) अफगानिस्तान (Afghanistan) में बचाव अभियान चलाने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया और कहा कि सरकार वहां के बाकी लोगों के लगातार संपर्क में है। केंद्रीय मंत्री काबुल से लाये गये श्री गुरु ग्रंथ साहिब (Sri Guru Granth Sahib) के तीन स्वरूप अगुवाई की, जिसके बाद उन्होनें ये बयान दिल्ली हवाई अड्डे पर दिया।

पुरी ने कहा कि, “मैं प्रधान मंत्री को धन्यवाद देकर अपनी बात शुरू करना चाहता हूं जिन्होंने हमारे भाइयों को वहां (अफगानिस्तान) लाने के लिये इन बचाव कार्यों को अंज़ाम देना मुमकिन बना दिया।” उन्होंने कहा कि बाकी लोगों के लिए भी व्यवस्था की जा रही है और सरकार उनके साथ लगातार संपर्क बनी हुई है।

पुरी ने आगे कहा कि, "मैं इसे लागू करने के लिये विदेश मंत्रालय, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन को बधाई देना चाहता हूं। श्री गुरु ग्रंथ साहिब के तीनों स्वरूपों का कोरोना परीक्षण (Corona Test) किया गया है।"

हरदीप पुरी ने कहा कि, "मौजूदा कोरोना हालातों (Corona Circumstances) के कारण श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का परीक्षण हुआ है और नतीज़ों के बाद उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उनके स्वागत के लिये यहां (दिल्ली एयरपोर्ट) एकत्र हुए हैं।" इस मौके पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा भी मौजूद थे।

तीनों श्री गुरु ग्रंथ साहिब को दिल्ली के न्यू महावीर नगर (New Mahavir Nagar) इलाके में गुरु अर्जन देव जी गुरुद्वारे तक शानदार नगर कीर्तन करके ले जाया जायेगा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More