न्यूज़ डेक्स (नई दिल्ली): शनिवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) द्वारा दिए गये डेटा के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 30,005 नए COVID-19 संक्रमणों के साथ, भारत में कुल मामले 98 लाख का आंकड़ा पार करते हुए 98,26,775 तक पहुंच गये है। एक ही दिन में वायरस से संबंधित 442 नई मौतों के बाद, डेथ टोल 1,42,628 तक पहुँच गया है।
देश में पिछले 24 घंटों में नए मामलों की तुलना में अधिक डिस्चार्ज किये गये जिसके बाद सक्रिय मामलों (active cases) की संख्या 145 दिनों के बाद सबसे कम यानि 3,59,819 तक पहुँच गई।
18 जुलाई को कुल सक्रिय मामले 3,58,692 थे। पिछले 24 घंटों में 33,494 नए डिस्चार्ज मामलों के बाद कुल डिस्चार्ज मामले अब 93,24,328 हो गए हैं।
महाराष्ट्र (Maharashtra) में 74,408 सक्रिय कोरोनावायरस के मामले (active coronavirus cases) हैं, इसके बाद केरल (Kerala) में 59,528 मामले हैं।
शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में रिकवरी दर (recovery rate) 94.84 प्रतिशत हो गया है।