न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): जनता पहले से ही पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों और कोविड महामारी से जूझ रही है और अब मध्यम वर्ग के लिए महंगाई का एक और कारारा झटका सामने आया है। जिसके तहत अब आम लोगों को दूध की कीमतों का ज़्यादा भुगतान करना होगा। अमूल (Amul) के बाद अब एक और प्रमुख दूध आपूर्तिकर्ता मदर डेयरी (Mother Dairy) ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला किया है।
मदर डेयरी ने ज़्यादा इनपुट लागत के कारण रविवार (11 जुलाई) से दिल्ली-एनसीआर और दूसरों शहरों में अपने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की है। नई कीमतें दूध के सभी वेरिएंट के लिये लागू होंगी। इस बढ़ोतरी को सही ठहराते हुए मदर डेयरी ने कहा कि पिछले एक साल में डेयरी किसानों (Dairy Farmers) से दूध की खरीद लागत में 8-10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही दूसरी ऑप्रेशनल कॉस्ट भी बढ़ी है।
मदर डेयरी ने कहा कि 11 जुलाई से पूर्व और मध्य उत्तर प्रदेश, मुंबई, नागपुर और कोलकाता समेत प्रमुख बाजारों में दूध की कीमतों में संशोधन किया जा रहा है, जो संबंधित बाजारों में मौजूदा एमआरपी (Existing MRP) पर 2 रुपये प्रति लीटर है।
संशोधित दूध की कीमतें
टोकन दूध, फुल क्रीम दूध, फुल क्रीम प्रीमियम दूध, टोंड दूध, गाय के दूध की कीमतें 2 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा दी गयी हैं। दूध की कीमतों में आखिरी बार करीब 1.5 साल पहले दिसंबर 2019 में संशोधन किया गया था।
संशोधित कीमतों के मुताबिक थोक वेंडेड दूध (टोकन दूध) रविवार से 44 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जायेगा, जबकि मौजूदा कीमत 42 रुपये प्रति लीटर है।
फुल क्रीम दूध (पॉली पैक) अब 55 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 57 रुपये प्रति लीटर हो जायेगा। टोंड दूध की कीमत 45 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 47 रुपये कर दी गयी है, जबकि डबल टोंड दूध (लाइव लाइट) की कीमत 39 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 41 रुपये हो गयी है।
रविवार से गाय के दूध की कीमत 49 रुपये प्रति लीटर होगी, जो अभी तक 47 रुपये प्रति लीटर हुआ करती थी। आधा लीटर दूध के पाउच की कीमतों पर 1 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है, जिसका मतलब है कि बढ़ा हुआ दाम 2 रुपये प्रति लीटर की प्रभावी होगा।
अमूल की कीमतों में बढ़ोतरी
1 जुलाई से अमूल ने भी अपने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति, अमूल ताजा, अमूल टी स्पेशल, अमूल स्लिम और ट्रिम सभी के दाम 2 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ गये हैं।
मदर डेयरी और अमूल के अलावा देश में निजी क्षेत्र में नेस्ले, नमस्ते इंडिया, पतंजलि, आनंद जैसी कई कंपनियां हैं, जो दूध और उससे बने उत्पाद बेचती हैं। अमूल द्वारा बढ़ोतरी के बाद ये कंपनियां भी इसी चलन का पालन कर सकती हैं और कीमतों में इज़ाफा कर सकती हैं।