न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): आगामी 1 मई से शुरू होने वाले टीका अभियान के तीसरे दौर के लिये सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के बाद अब भारत बायोटेक में अपने टीके को कोवैक्सीन (Covaxin) के दाम कम करने का ऐलान किया है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक अब को वैक्सीन के दाम राज्य सरकारों के लिये दो सौ रूपये घटाकर चार सौ रूपये कर दिया गया हैं। इससे पहले कंपनी ने राज्य सरकारों के लिए इसकी कीमत 600 रूपये तय की थी।
फिलहाल पूरे देश में टीकाकरण अभियान का दारोमदार सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के टीके कोविशील्ड और भारत बायोटेक कोवैक्सीन पर टिका हुआ है। हाल ही में भारत सरकार ने रूसी टीके स्पूतनिक-V के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी। जिसके बाद 1 मई से इस रूसी टीके का भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। हाल ही में मोदी सरकार ने सीरम इंस्टिट्यूट और भारत बायोटेक से कोरोना वैक्सीन की कीमतें कम करने की गुहार लगायी थी। जिसकी वजह से दोनों कंपनियों ने अपने टीकों की कीमतों में कमी की।
इसी क्रम में बीते बुधवार सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया ने राज्य सरकारों को टीका बेचने की कीमतें कम की थी। पहले कंपनी की ओर से प्रति खुराक इसकी कीमत 400 रूपये निर्धारित की गई थी। जिसके बाद 100 रूपये की कमी करते हुए अब इसे 300 रूपये प्रति खुराक कर दिया गया। दोनों कंपनियों ने अपने-अपने टीके के दाम ऐसे वक्त में कम किये हैं, जब पूरा देश टीकाकरण अभियान के तीसरे दौर की दहलीज पर खड़ा हुआ है। गौरतलब है कि टीकों की अलग-अलग कीमतों को लेकर राहुल गांधी की अगुवाई में विपक्ष ने केंद्र सरकार पर कई जुबानी हमले किये थे।
फिलहाल देश भर में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप अपने चरम पर है। ऐसे में रोजाना पूरे देश भर से करीब तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। महामारी के बढ़ते प्रकोप पर नकेल कसने के लिये मोदी सरकार ने टीकाकरण का दायरा बढ़ाते हुए 1 मई से 18 साल की आयु के ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाने का ऐलान किया है। जिसके लिये कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन (Registration on Covin portal) का प्रोसेस शुरू किया जा चुका है।