न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): पूर्वी उत्तर प्रदेश में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था कायम करने के बाद अब आईपीएस आकाश तोमर (Akash tomar) पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एसएसपी का कार्यभार संभालेगें। बीते मंगलवार (26 अक्टूबर 2021) को उन्होनें सभी प्रशासनिक औपचारिकतायें पूरी करते हुए एसएसपी सहारनपुर (SSP Saharanpur) का पद संभाल लिया। सूबे के पुलिसिया महकमें में उनका ट्रैक रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। अपनी पिछली पोस्टिंग के दौरान आकाश तोमर ने प्रतापगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायती चुनावों (Three Tier Panchayat Elections) के दौरान गड़बड़ी करने वालों पर नकेल कसी थी।
इटावा और प्रतापगढ़ में काम करते हुए आईपीएस आकाश तोमर भूमाफियाओं (land mafia), तस्करों और अपराधियों के लिये भय का पर्याय बने हुए थे। अपराधिक गतिविधियों के लिहाज़ से पूर्वांचल में उन्होनें कई कुख्यात अपराधियों के जेल की सलाखों के पीछे पहुँचाया, जिसकी वज़ह से इलाके के लोगों में बीच वो सुपरकॉप के तौर पर मशहूर है। प्रतापगढ़ में काम करते हुए उनकी सबसे बड़ी कामयाबी गांजा तस्करों (hemp smugglers) पर लगाम लगाने मे रही।
इसके साथ ही आकाश तोमर साइबर क्राइम के खिलाफ अपनी खास तैयारियों के लिये भी जाने जाते है। गौरतलब है कि अब उनकी तैनाती सहारनपुर में है। ऐसे में उनके लिये बड़ी चुनौती किसान आंदोलन और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर रहेगें। अब तक उनके सर्विस रिकॉर्ड की खास बात रही है ज़मीनी स्तर पर खुफ़िया मुख़बिर तंत्र (Intelligence Informer System) तैयार करने की, माना जा रहा है कि इसी हुनर का इस्तेमाल करते हुए वो जल्द ही सहारनपुर में भी बेहतर कानून व्यवस्था कायम करेगें।