न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): बीते 9 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक दिवस (Anti Corruption Day) के अवसर पर, राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) के DSP ने भाषण दिया कि रिश्वत लेना और देना दोनों अपराध है। अगर कोई रिश्वत मांगता है तो 1064 नंबर पर कॉल करके शिकायत की जा सकती है। आम जनता को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता (Awareness against corruption) का पाठ पढ़ाने वाले डीएसपी को उनके भाषण के एक घंटे के बाद 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। घटना राजस्थान के सवाई माधोपुर की है। डीएसपी का नाम भेरू लाल मीणा है, जो सवाई माधोपुर ACB में कार्यरत हैं।
राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय जयपुर की टीम ने बीते बुधवार भेरू लाल मीणा को सवाई माधोपुर में जिला परिवहन अधिकारी (DTO) महेश चंद से 80,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। ACB महानिदेशक (Director General) बीएल सोनी के अनुसार आरोपी एसीबी अधिकारी भेरू लाल मीणा को सवाईमाधोपुर में एसीबी चौकी प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया था।
मीणा डीटीओ (सवाईमाधोपुर) महेश चंद से मासिक भुगतान की मांग कर रहे थे। अधिकारी ने कहा कि हमें पिछले 2-3 महीनों से उनके खिलाफ शिकायतें मिल रही थी और वह हमारे रडार पर थे। अधिकारी के मुताबिक शिकायत का सत्यापन करने के बाद जाल बिछाया गया। मीणा को महेश चंद से 80,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। जिसके बाद डीटीओ को भी गिरफ्तार किया गया, क्योंकि भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम (Anti corruption act) के तहत रिश्वत लेना और देना दोनों ही दंडनीय अपराध है।