एंटरटेनमेंट डेस्क (रागिनी जयस्वाल): हाल ही में अपने 55 वें बर्थडे के मौके पर न्यूड फोटो शेयर कर मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने खूब सुर्ख़िंया बटोरी उस पोस्ट के लिए उन्हें खूब तारीफ़े मिली। पोस्ट को कई लोगों ने पॉजिटिव तरीके से देखा किसी ने फ़िटनेस फ्रिक कहा तो किसी ने रोल मॉडल। हालांकि इस पर खूब मिम्स भी बने कोई उन्हें undergarments गिफ्ट कर रहा था, तो कोई उन्हें लालू प्रसाद के हाथ से उन्हें कपड़े दिलवा रहे हैं।
देखिये इस पोस्ट को देख कर लोगों ने क्या क्या कहा।
ये सब देखने के बाद तो आप लोगों को यही लग होगा कि, हमारा समाज औरतों की न्यूड तस्वीरों के लिए भी ऐसा ही सोचता होगा लेकिन नहीं आप गलत सोच रहे है। एक्ट्रैस पूनम पाण्डेय (Actress Poonam Pandey) ने हाल ही में गोवा में एक शूट किया जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की। जिसे देखकर लोगों उन्हें करैक्टर सर्टिफिकेट (Character certificate) थमा दिया। गोवा में पूनम पाण्डेय पर अश्लील विडियो शूट कराने के लिए केस दर्ज़ किया गया। मिलिंद और पूनम दोनों ने ही गोवा में एक जैसा ही शूट किया। दोनों ही एक जैसी चीज़ के लिए विवादों में रहे, लेकिन मिलिंद को तारीफ मिली रही है और पूनम को आलोचना।
इस मुद्दे पर ट्विटर पर डिबेट शुरू हो गयी। सबका एक ही सवाल की इतना भेदभाव क्यों ? स्क्रीन राइटर अपूर्व असरानी (Screen writer Apoorva Asrani) ने इस पर सवाल उठाया, दोनों ने गोवा में एक जैसी चीज़ शूट की, लेकिन ये हम सिर्फ मिलिंद के लिए बोलेंगे पाण्डेय के लिए नहीं।
कई लोगों ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी और अपनी बात रखी।
एक मेल एक्टर और फिटनेस मॉडल के पूरे न्यूड अवतार को वाहवाही मिली तो, वही एक औरत के आधे न्यूड रूप को मिली गालियाँ क्या यहीं है बदलते भारत की सोच? एक आदमी अगर न्यूड तस्वीरे शेयर तो वो फ़िटनेस मॉडल लेकिन वही औरत को करैक्टर सर्टिफिकेट दे दिया जाता है।