Ukraine पर Russia के चौतरफा हमले के बाद क्रिप्टोकरेंसी, गोल्ड, डॉलर और शेयर बाज़ार सभी का हाल बेहाल

बिजनेस डेस्क (राजकुमार): रूसी सेना (Russian Army) द्वारा यूक्रेन (Ukraine) के कई शहरों में मिसाइलें दागने और उसके तट पर सैनिकों को उतारने के बाद बिटकॉइन आज (24 फरवरी 2022) एक महीने में अपने सबसे निचले स्तर पर आ गया, फिलहाल क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) की खरीद और फरोख़्त लगभग थम सी गयी है। बिटकॉइन (Bitcoin) 7.9% की गिरावट के साथ $34,324 पर आ गया, जो 24 जनवरी के बाद से सबसे कम है, और आखिरी बार ये 4.5% नीचे कारोबार कर रहा था। आमतौर पर बिटकॉइन के साथ चलने वाली दूसरी क्रिप्टोकरेंसी भी गिर गयी। इसी क्रम में ईथर में भी 10.8 फीसदी तक की गिरावट आयी।

रूस ने ज़मीन, हवा और समुद्री रास्ते से यूक्रेन पर चौतरफा हमला शुरू कर दिया है। दूसरे विश्व युद्ध (World War) के बाद से यूरोप में ये एक देश का दूसरे देश सबसे बड़ा हमला है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने कहा कि हमलों के बाद अमेरिका और उसके सहयोगी रूस पर “गंभीर प्रतिबंध” लगायेगें। यूरोपीय संघ (The European Union) के विदेश मामलों के प्रमुख जोसेप बोरेल (Josep Borrell) ने भी कड़े वित्तीय प्रतिबंधों को लगाने की प्रतिबद्धता दोहरायी।

वैश्विक स्टॉक और यूएस बॉन्ड यील्ड (Global Stock and US Bond Yields) में भी गिरावट देखी गयी। डॉलर, सोने और तेल की कीमतों में तेजी आयी क्योंकि निवेशकों ने कथित रूप से सुरक्षित-संपत्ति के लिये कवायदें शुरू कर दी है। जिसके तहत शेयर बिकवाली (Stock Selling) में तेजी से गिरावट देखी गयी। कई निवेशक शेयर बेचकर पैसों को सुरक्षित करने की कवायद में लगे हुए है। अकेले यूरोपीय शेयरों में 2.6% की गिरावट आयी।

कई वित्तीय जानकारों की मानना है कि जंग कहीं ना कहीं गंभीर वित्तीय संकट (Financial Crisis) को जन्म देगी। जिसकी धमक यूरोप समेत पर दुनिया में दिखेगी। सभी चीज़ों सिलसिलेवार ढंग से कड़ी दर कड़ी एक दूसरे से जुड़ी हुई है। हम यहां भी इसी तरह की उम्मीद कर रहे हैं, आने वाले दिनों में हालात और खराब होने की संभावना है।

क्रिप्टोकरेंसी समर्थकों का कहना है कि बिटकॉइन भू-राजनीतिक तनावों (Geopolitical Tensions) से पूरी तरह सुरक्षित है। ये अक्सर अन्य जोखिम-पर संपत्ति के साथ मिलकर चलता है। आज इसकी गिरावट 50 फीसदी के आसपास पहुँच गयी, जो कि 69,000 डॉलर के रिकॉर्ड स्तर के आसपास है। रूस और यूक्रेन के बीच जंग का असर सेसेंक्स और निफ्टी पर भी पड़ा। जिससे कई निवेशकों (Investors) के पैसे डूब गये।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More