Selfie लेने के बाद, पत्नी को दिया 1000 फीट की ऊंचाई से धक्का

न्यूज़ डेस्क (मिताली): तुर्की से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक शख्स ने पहले अपनी पत्नी के साथ सेल्फी क्लिक (Selfie Click) की उसके बाद उसे 1000 फीट की ऊंचाई से धक्का दे दिया। दरअसल 32 साल की सेमरा आयसल अपने पति हकान के साथ छुट्टियां मनाने तुर्की के मुगला शहर गए थे और दोनों कपल साथ में ही बटरफ्लाई वैली के पास समय बीता रहे थे। जो कि 1000 फीट ऊंची चट्टान थी। जहाँ से समेरा की गिरकर मौत हो गई। जिसके बाद से हकान पर ये इल्ज़ाम लगाये जा रहे है कि उसने अपनी पत्नी को ऊंचाई से धक्का देकर मार दिया।

खबरों की मानें तो हकान ने इस आरोप को पूरी तरह से नाकार दिया। वहीं दूसरी ओर समेरा के परिजनों का कहना है कि आयसल ने अपनी पत्नी को जान से मरने की प्लानिंग पहले से ही बना रखी थी। साथ ही मार्डर करने से पहले उसने एक पर्सनल इंश्योरेंस भी बनवाया था। फिलहाल इंश्योरेंस कंपनी (Insurance company) ने हकान द्वारा किए गए क्लेम को खारिज कर दिया। जब उन्हें ये पता चला कि इस केस की जांच जारी है। जांच में सामने आया है कि समेरा मौत की वक़्त प्रेंग्नेट थी।

इसके अलावा समेरा के भाई ने बंया में कहा कि जब फोरेंसिक मेडिसिन इंस्टीट्यूट (Forensic Medicine Institute) महिला की बॉडी को लेने गए तो हकान गाड़ी में बैठा हुआ था और उसके चेहरे पर किसी तरह की चिंता नही थी। बहरहाल केस की जांच पड़ताल जारी है और वहीं हकान खुद को निर्दोष साबित करने के लिए कोर्ट में दलीलें पेश करते जा रहा है। वो अभी भी शक के घेरे में है और जल्द ही सारा माजरा सामने आ जाएगा क्योंकि पुलिस मामले की सच्चाई पता करने में जुट गई है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More