न्यूज डेस्क (गंधर्विका वत्स): राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की छानबीन टीम जम्मू के वायु सेना स्टेशन पर पहुंच गयी है, जहां आज तड़के सुबह दो धमाके हुए थे। सूत्रों के मुताबिक जम्मू में वायु सेना स्टेशन के अंदर हुए दो विस्फोटों के शुरुआती इनपुट्स से पता चला है कि हमले के लिये चार्ज शेप (विस्फोटक उपकरण) का इस्तेमाल किया गया था। गौरतलब है कि दोनों धमाके तड़के सुबह 1:27 बजे और 1:32 बजे पर हुए।
सूत्रों के अनुसार जम्मू में वायुसेना अड्डे के अंदर हमले को अंजाम देने के लिए दो ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था। ड्रोन का संभावित लक्ष्य (Potential Target) खुले इलाके में खड़ा विमान था। फिलहाल इस घटना में किसी बड़े नुकसान की खबर सामने नहीं आयी है। हालांकि इस दौरान दो लोगों को मामूली चोटें आयी हैं।
भारतीय वायु सेना (IAF) के अनुसार विस्फोट में एक इमारत की छत को मामूली नुकसान पहुँचा, जबकि दूसरा विस्फोट एक खुले इलाके में हुआ। एयरफोर्स और एनआईए मामले की जांच सिविल एजेंसियों के साथ कर रही है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी घटना के संबंध में वाइस एयर चीफ, एयर मार्शल एचएस अरोड़ा से बात की और बताया कि एयर मार्शल विक्रम सिंह जल्द ही विस्फोटों का जायजा (Review Of Explosions) लेने के लिए जम्मू पहुंचेंगे।
सूत्रों ने मुताबिक भारतीय वायुसेना का एक उच्च स्तरीय जांच दल जल्द ही जम्मू पहुंचेगा। इस बीच सभी उड़ान संचालन सामान्य हैं और आज पूरे दिन भर के दौरान दिल्ली, श्रीनगर, लेह और ग्वालियर के लिए 16 उड़ानें निर्धारित हैं। जम्मू हवाईअड्डे के अधिकारियों ने कहा कि केवल दो उड़ानों जी8-185 और एसजी 963 को परिचालन कारणों से रद्द कर दिया गया है।