नई दिल्ली (उदिता डोगरा): सुशांत सिंह (Sushant Singh) आत्महत्या मामले में रिया चक्रवर्ती पर शिकंजा कसता जा रहा है। बीते शुक्रवार रिया ने वीडियो जारी करते हुए खुद को साफ-पाक और मीडिया ट्रायल का शिकार (Media trial victim) बताया और जल्द ही सच सामने आने की बात कही। ये बिहार पुलिस की बढ़ती दबिश का नतीज़ा है कि, रिया को वीडियो संदेश जारी करने पड़ रहे है। हाल ही में एक मीडिया चैनल (Media channel) ने दावा किया था कि, रिया और उनकी माँ तांत्रिक का इस्तेमाल करते हुए सुशांत पर काला जादू (Black Magic) करती थी। फिलहाल रिया गिरफ्तारी और बढ़ती दबिश के डर से परिवार समेत लगातार मुंबई में ठिकाने बदल रही है। अगर रिया लगातार इसी तरह भूमिगत रहती है तो उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस (Lookout notice) भी जारी हो सकता है। जिसके बाद उन्हें मजबूरन पुलिसिया जांच में सहयोग करना ही पड़ेगा।
दूसरी ओर बिहार पुलिस ने न्यायालय से रिया की गिरफ्तारी का वॉरंट हासिल करने का पूरा मन बना लिया है। सुशांत की कम्पनी के दस्तावेज़ो, वित्तीय लेन-देन और करीबियों के बयान से संयुक्त जांच टीम (Joint investigation team) को कई अहम जानकारियां हासिल हुई है। बिहार पुलिस सुशांत की एक्स अंकिता लोखंडे, बहन मीतू सिंह (Sushant’s sister Mitu Singh) और उनके दूसरे करीबियों (बॉडीगॉर्ड, होम-केयर टेकर, अकाउटेंट, कुक) से भी पूछताछ कर रही है। इसी क्रम में अब फिल्म ‘दिल बेचारा’ से जुड़े सभी लोगों से भी बिहार पुलिस पूछताछ करेगी। हाल ही में इस फिल्म के निर्देशक मुकेश छाबड़ा (Director Mukesh Chhabra) से भी पूछताछ हो चुकी है।
आज इस मामले से जुड़े बिहार पुलिस के जांच अधिकारी बान्द्रा पुलिस स्टेशन (Bandra Police Station) के बाहर दिखे तो मीडिया ने उन्हें घेरकर सवाल ज़वाब करने शुरू कर दिये। हालांकि वे कुछ ज़्यादा ज़वाब देने से बचते रहे, लेकिन उन्होनें इतना जरूर कहा कि, रिया पर उन्होनें निगरानी और कड़ी कर दी है है। इस दौरान जांच अधिकारियों (Investigating officers) ने मीडिया से ये भी साझा किया कि, उन्हें मुंबई पुलिस से भरपूर सहयोग मिल रहा है। पुलिस का ये बयान ऐसे वक्त में सामने आया, जब एक दिन पहले रिया का वीडिया संदेश न्यूज़ एजेंसी ANI द्वारा मीडिया में सामने आया।