Ahmedabad: मेमनगर में खड़ी बस में लगी भंयकर आग, देखें वीडियो

न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): अहमदाबाद के मेमनगर (Ahmedabad‘s Memnagar) बस डिपो (Bus Depot) में खड़ी एक बस में आज (16 सितम्बर 2022) भीषण आग लग गयी, जिसके बाद मौके पर भगदड़ जैसा माहौल बन गया। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और सभी यात्रियों को बसे से निकालने में मदद की। जानकारी के मुताबिक बस में कुल 25 यात्री सवार थे। बस स्टैंड को फिलहाल के लिये बंद कर दिया गया और सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया। घटना में अब तक किसी के घायल होने की जानकारी सामने नहीं आयी है।

घटना आज तड़के सुबह हुई जब बस के ड्राइवर ने इंजन के पास धुआं देखा और सभी यात्रियों को तुरन्त चेतावनी दी। दमकल अधिकारी और पुलिस (Firefighters And Police) तुरंत मौके पर पहुंचे और एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। आग में अहमदाबाद बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (Ahmedabad Bus Rapid Transit System) की बस पूरी तरह जलकर राख हो गयी। आग लगने से पूरे इलाके में आग और धुंए का गुबार देखा गया, जिससे कुछ देर के लिये बस स्टैंड (Bus Stand) खड़े सभी लोग बुरी तरह डर गये।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More