न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट (Ahmedabad Serial Blast) की सुनवाई कर रही विशेष अदालत (Special Court) ने आज (8 फरवरी 2022) मामले में 77 संदिग्धों के खिलाफ फैसला सुनाया, जिन पर 26 जुलाई 2008 को शहर में 56 लोगों की हत्या और सैकड़ों लोगों को घायल करने का आरोप लगा। सुनवाई के दौरान अदालत ने पुख़्ता सबूतों (Solid Evidence) की बुनियाद और गवहियों (Witness) के आधार पर इनमें कुछ अभियुक्तों को दोषी करार दिया गया।
मामले में 49 आरोपियों को दोषी ठहराया गया है, जबकि 28 को बरी कर दिया गया है। बता दे कि 26 जुलाई 2008 को 70 मिनट के भीतर अहमदाबाद शहर (Ahmedabad city) में हुए 21 बम विस्फोटों में कम से कम 56 लोग मारे गये और 200 से ज़्यादा घायल हो गये थे।