मंहगी होगी हवाई यात्रा, ATF के दामों में आया 2 फीसदी का उछाल

बिजनेस डेस्क (राजकुमार): आज (1 मार्च 2022) जेट ईंधन के दामों में 2 फीसदी का इज़ाफा हुआ। इस साल ये लगातार सातवीं बार जेट ईंधनों (Jet Fuels) में कीमतों में इज़ाफा हुआ है। वैश्विक ऊर्जा कीमतों में इज़ाफे को देखते हुए ये अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर है। राज्य के स्वामित्व वाले ईंधन खुदरा विक्रेताओं द्वारा जारी मूल्य अधिसूचना के मुताबिक विमानन टरबाइन ईंधन (ATF- Aviation Turbine Fuel) – जो हवाई जहाज को उड़ान भरने में मदद करता है, अब वहीं ईंधन राष्ट्रीय राजधानी में 2,258.54 रुपये प्रति किलोलीटर या 2 प्रतिशत बढ़कर 1,12,924.83 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया है।

हालांकि शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ। 11 दिनों में दूसरे ठहराव से पहले ऑटो ईंधन की दरों में 6.40 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी। 16 मार्च को प्रभावी एटीएफ की कीमतों में 18.3 प्रतिशत का इज़ाफा (17,135.63 रुपये प्रति किलोलीटर) अब तक की सबसे ज़्यादा उछाल है।

पिछले पखवाड़े में बेंचमार्क ईंधन के औसत अंतर्राष्ट्रीय मूल्य के आधार पर हर महीने की पहली और 16 तारीख को जेट ईंधन की कीमतों में संशोधन किया जाता है। जेट ईंधन जो कि एयरलाइन ऑप्रेशंस (Airline Operations) की लागत का लगभग 40 फीसदी है, इस साल नई ऊंचाई पर पहुंच गया। साल 2022 की शुरुआत से हर पखवाड़े एटीएफ की कीमतों में इज़ाफा हुआ है। इस जनवरी से शुरू होने से लेकर अब तक इसमें दामों में सात बार उछाल आ चुका है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More