बिजनेस डेस्क (राजकुमार): टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर भारती एयरटेल (Telecom Service Provider Bharti Airtel) और आईटी फर्म टेक महिंद्रा (IT Firm Tech Mahindra) ने बीते गुरुवार (30 मार्च 2022) को देश में 5G इस्तेमाल के मामलों को मिलकर को-डेवलप करने के साथ मार्केंटिग करने के लिये रणनीतिक साझेदारी तैयार करने का ऐलान किया। बता दे कि एयरटेल भारत में 5जी डेमो और टेस्टिंग (5G Demo and Testing) की अगुवाई कर रहा है, जबकि टेक महिंद्रा ने विश्व स्तरीय 5जी एप्लिकेशन और प्लेटफॉर्म विकसित किये हैं।
समझौते के हिस्से के तौर पर एयरटेल और टेक महिंद्रा भारतीय और वैश्विक बाजारों के लिये मेक इन इंडिया (Make in India) यूजेस के मामलों को डेवलप करने के लिये ज्वॉइंट 5G इनोवेशन लैब बनायेगें।
दोनों कंपनियां बाजार में कस्टमाइज़ एंटरप्राइज ग्रेड प्राइवेट नेटवर्क (Customize Enterprise Grade Private Network) भी लायेगी, जिसके मूल में डिजिटल अर्थव्यवस्था होगी। ये समाधान एयरटेल के 5जी रेडी मोबाइल नेटवर्क, फाइबर, एसडीडब्ल्यूएएन और आईओटी पर खासा ध्यान देगें। हाई लेवल इंटीग्रेशन कनेक्टिविटी (High level integration connectivity) पोर्टफोलियो के साथ टेक महिंद्रा इंटीग्रेशन सिस्टम कैपेसिटी पर अपने संसाधनों को लगायेगी।
भारती एयरटेल और टेक महिंद्रा द्वारा जारी संयुक्त बयान के मुताबिक- दोनों कंपनियां शुरू में ऑटोमोबाइल, विमानन, बंदरगाहों, यूटीलिटी, रसायन, तेल और गैस जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेंगी और अन्य उद्योगों में विस्तार करेंगी।
एयरटेल और टेक महिंद्रा कारोबार को सिक्योर क्लाउड और कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क (CDN- Content Delivery Network) सॉल्यूशन भी पेश करेंगे। अपनी डिजिटल बदलाव वाले के सफर के तौर दोनों एंटरप्राइजेज तेजी से क्लाउड बेस्ड प्लेटफॉर्म पर जा रहे हैं। भारत एयरटेल ने सीडीएन ऑफरिंग के साथ एयरटेल क्लाउड, एयरटेल आईक्यू (सीपीएएस) के साथ मजबूत हाइब्रिड क्लाउड पोर्टफोलियो (Hybrid Cloud Portfolio) बनाया है।
इसके अलावा दोनों कंपनियां क्लाउड इंजीनियरिंग (Cloud Engineering) में एयरटेल का समर्थन करने के लिये टेक महिंद्रा की तकनीकी विशेषज्ञता का फायदा उठाने और क्लाउड ऑर्केस्ट्रेशन (Cloud Orchestration) के लिये इक्विपमेंट के इम्प्लीटेशन का पता लगायेगी।