न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): जनता दल यूनाइटेड (JDU) के पूर्व नेता अजय आलोक आज दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये। अजय आलोक (Ajay Alok) को पिछले साल पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण जद (यू) की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया था। बिहार (Bihar) में एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम में सत्तारूढ़ जनता दल (यूनाइटेड) ने अपने प्रवक्ता अजय आलोक को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया था।
अजय आलोक के अलावा जद (यू) ने राज्य महासचिव अनिल कुमार और विपिन कुमार यादव (Anil Kumar and Vipin Kumar Yadav) को प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया था। उस दौरान जेडीयू ने पार्टी नेता जितेंद्र नीरज (Jitendra Neeraj) को भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया जाता गया था। मामले को लेकर बिहार जद (यू) प्रमुख उमेश सिंह कुशवाहा (Umesh Singh Kushwaha) ने कहा था कि, पार्टी को मजबूत करने और पार्टी में अनुशासन बनाये रखने के लिये ये फैसला लिया गया है।
बयान में आगे कहा गया कि, ”पिछले कुछ महीनों से पार्टी के हितों के खिलाफ कार्यक्रम चलाने और कार्यकर्ताओं को गुमराह करने की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके चलते हमने ये कदम उठाया।”
निष्कासन के बाद अजय आलोक ने पार्टी को उन्हें मुक्त करने के लिये धन्यवाद दिया और पार्टी को अपनी शुभकामनाएं दीं। अजय ने कहा कि, ”बड़ी देर कर दी मेहरबान आते आते। पार्टी से मुझे बाहर निकालने के लिये धन्यवाद। जेडीयू और मेरा साथ काफी लंबा रहा। इस दौरान अच्छा तर्जुबा हासिल हुआ और काफी कुछ सीखने को मिला।