न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): अमेजन इंडिया (Amazon India) ने शनिवार (15 मई 2021) को मिनी टीवी फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस की शुरूआत कर दी। ये दुनिया में अपने किस्म की पहले सर्विस होगी, जो यूजर्स को वेबसीरीज़, तकनीकी समाचार, फूड, ब्यूटी और फैशन से जुड़े क्यूरेटेड कॉन्टेंट को देखने की सुविधा मुहैया करवायेगा। इसे अमेज़न के शॉपिंग ऐप पर उपलब्ध करवाया जायेगा जो कि विज्ञापन समर्थित होगी। फिलहाल ‘मिनी टीवी’ सर्विस एंड्रायड प्लेटफॉर्म पर ही उपलब्ध है। आने वाले महीनों में आईओएस यूजर्स के लिये इसे खोल दिया जायेगा।
कंपनी के मुताबिक एड-सपोर्टेड मिनी टीवी सर्विस (Ad-supported Mini TV Service) में वेब-सीरीज, कॉमेडी शो, टेक न्यूज, फूड, ब्यूटी, फैशन और दूसरे प्रोफेशनल कॉन्टेंट को प्रोवाइड करवाया जायेगा। अब यूजर्स शॉपिंग ऐप पर खरीदारी करने के साथ एंटरटेनमेंट का भी लुत्फ उठा सकेगें। जिसके लिये ऐप इंटीग्रेटिड प्लेटफॉर्म बनेगा। शॉपिंग और फ्री एंटरटेनमेंट वीडियो का मज़ा यूजर्स को एक नया अनुभव मुहैया करवायेगा।
इस लॉन्च के साथ ही अब अमेज़न के पास दो वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बन गये है मिनीटीवी और प्राइम वीडियो। मिनीटीवी मुफ़्त है और इसके लिए अलग से ऐप की जरूरत नहीं है। जबकि प्राइम वीडियो के लिए प्राइम सब्सक्रिप्शन की जरूरत होती है। मिनी टीवी अंग्रेजी समेत 9 भारतीय भाषाओं में अमेजन ओरिजिनल, मूवी और टीवी शो जैसे कॉन्टेंट उपलब्ध करवायेगा।
मिनीटीवी पर यूजर्स टीवीएफ, पॉकेट एसेस हास्य कलाकार जैसे आशीष चंचलानी, अमित भड़ाना और श्रुति अर्जुन आनंद का परफॉर्मेंस का मज़ा ले सकेगें। अर्जुन आनंद तकनीकी विशेषज्ञ ट्रैकिन टेक, फैशन और सौंदर्य विशेषज्ञ जैसे सेजल कुमार और मालविका सीतलानी और फूड सेक्शन में कबिता किचन और गोब्बल से जुड़े वीडियों फिलहाल देखे जा सकते है। अमेज़न इंडिया ने कहा कि आने वाले महीनों में मिनीटीवी पर कई और नये खास वीडियो जोड़े जायेगें।
अमेज़ॅन के प्रतिद्वंद्वी, फ्लिपकार्ट ने 2019 में इसी तरह की सेवा शुरू की थी। वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा ‘फ्लिपकार्ट वीडियो’ भी विज्ञापन-समर्थित है और फ्लिपकार्ट के ऐप पर यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध है। उपलब्ध सामग्री शॉर्ट फिल्मों और एपिसोडिक सीरीज (Episodic series) है।