न्यूज़ डेस्क (नई दिल्ली): अमेज़न (Amazon) को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) द्वारा सिख धर्म की पवित्र पुस्तकों गुरु ग्रंथ साहिब (Guru Granth Sahib) और गुटका साहिब (Gutka Sahib) की प्रतियां online बेचने के लिए कानूनी नोटिस भेजा गया है।
SGPC के मुख्य सचिव हरजिंदर सिंह धामी ने गुरुवार (03 जून) को कहा कि समिति ने ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन को कानूनी नोटिस भेजा है।
धामी के मुताबिक अमेजन की यह कार्रवाही सिख धर्म के सिद्धांतों के खिलाफ है। उन्होंने कहा, “सिख समुदाय के मन में गुरबानी के प्रति बहुत श्रद्धा और सम्मान है और अमेज़ॅन द्वारा गुटका साहिब की ऑनलाइन बिक्री को लेकर सिखों में आक्रोश है।”
धामी ने अमेजन से इन दोनों पवित्र पुस्तकों को अपनी वेबसाइट से तुरंत हटाने को भी कहा है। अगर ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म अपने प्लेटफॉर्म से पवित्र पुस्तकों को हटाने में विफल रहता है तो SGPC ने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।