न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): अंबेडकर नगर जिला (Ambedkar Nagar District) आलापुर तहसील के अंतर्गत कुछ बदमाशों ने वृद्धा महिला को बुरी तरह लहूलुहान कर उससे गहनों की लूटपाट की। बुरी तरह जख्मी हालत में पीड़िता वृद्धा महिला को रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक मेडिकल सहायता देने के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां डॉक्टरों की टीम ने शुरूआती मेडिकल जांच पड़ताल के बाद वृद्धा को मृत घोषित कर दिया।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक घटना आलापुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत लंगड़ी हाफिजपुर गांव की है। आज तड़के सुबह 50 वर्षीया पीड़िता रामलली जायसवाल अपनी दुकान पर बैठी हुई थी। इस दौरान घर के सभी लोग अपने रोजमर्रा के कामों में व्यस्त थे। गांव के बाहरी इलाके में दुकान होने के कारण कुछ छिटपुट लोगों का आना जाना इस इलाके मे लग रहता है। इसी दौरान करीब 8 बजे के आसपास कुछ अज्ञात अपराधियों (Unknown criminals) ने चाकू की नोंक पर वृद्धा से ज़बरन गहने उतरवा लिये और उन्हें बुरी तरह लहूलुहान करते हुए मौके से फरार हो गये।
शरीर से ज़्यादा खून बहने के कारण महिला ने इलाज़ के लिये जाते समय ही दमतोड़ दिया। ट्रैडीं न्यूज से बातचीत के दौरान थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने बताया कि, पीड़िता का दाह संस्कार कर दिया गया है। परिजनों की लिखित तहरीर पर अभियोग इंडियन पीनल कोड 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में शामिल अभियुक्तों की धर पकड़ के लिये विशेष टीमो का गठन किया गया है। आने वाले दिनों में मुख़बिर तंत्र (Informant system) की निशानदेही और इलैक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से आरोपियों को हिरासत में लेने की कवायद शुरू की जायेगी। फिलहाल पुलिस ने संभावित इलाकों में दबिश देना शुरू कर दिया है।