न्यूज डेस्क (यामिनी गजपति): अम्बेडकर नगर जिले (Ambedkar Nagar District) में त्रिस्तरीय पंचायती चुनावों को देखते हुए एसपी आलोक प्रियदर्शी ने जिले के पुलिस महकमें को खास एहतियात बरतने के निर्देश दिये है। जिसके अन्तर्गत अम्बेडकर नगर पुलिस हिस्ट्रीशीटर्स, शूटर्स और असामाजिक तत्वों पर नकेल कस रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर और एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस की अगुवाई में अवैध कच्ची शराब के रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है।
मामले में जहांगीरगंज पुलिस ने बीते सोमवार (5 मार्च 2021) को अभियुक्त भीम निषाद को 50 लीटर कच्ची शराब के साथ धरदबोचा। अभियुक्त के पास शराब बनाने के सामान की बड़ी मात्रा में बरामदगी की गयी है। इसी क्रम में मैन्युअल सर्विलांस और मुखबिर तन्त्र (Manual surveillance and informant system) का इस्तेमाल करते हुए जिला पुलिस ने टांडा, कटका और आलापुर से भी कच्ची शराब के संबंध में तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी की। इन सभी लोगों पर एक्साइज़ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। माना जा रहा है कि इस शराब का इस्तेमाल पंचायती चुनावों में मतदाताओं को लुभाने के लिए हो सकता था। जिसे वक़्त रहते ज़ब्त कर लिया गया।
इसी सिलसिले में फौरी कार्रवाई करते हुए जिलों के अलग-अलग थानों में करीब 14 लोगों पर शांति व्यवस्था भंग करने का अभियोग दर्ज किया गया है।
त्रिस्तरीय पंचायती चुनावों को देखते हुए एसपी आलोक प्रियदर्शी की खास तैयारियां
पंचायती का सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला एसपी की अगुवाई में रोजाना इंस्ट्रक्शन ब्रीफिंग की कवायदें हो रही है। सभी सर्किल अधिकारियों और थाना प्रभारियों को गश्त बढ़ाने की निर्देश जारी कर दिये गये है। इसके साथ ही अवैध शस्त्रों की बरामदगी होने पर पकड़े गये अभियुक्तों पर तुरन्त गैंगेस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये है।
एसपी प्रियदर्शी खुद निजी तौर पर उन लोगों की निशानदेही कर रहे है, जो चुनावों में गड़बड़ी फैला सकते है। इसी क्रम में सर्किल अधिकारी जगदीश लाल की निगरानी में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी और एनबीडब्ल्यू का तामिला सुनिश्चित किया जा रहा है। जिले के टॉप क्रिमिनल्स की गतिविधियों की मॉनिटरिंग कर इलैक्ट्रॉनिक सर्विलांस (Intelligence Monitoring and Electronic Surveillance) से उन पर नज़र रखी जा रही है। इसी क्रम में एसपी कार्यालय से पुलिसकर्मियों को जनता/शिकायतकर्ता से विनम्र व्यवहार करने के खास निर्देश जारी किये गये है। जिला पुलिस की विशेष टीम होटल, धर्मशाला, लॉज और ढाबों की कारगर चेकिंग को सुनिश्चित कर रही है। सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी लगातार ग्राम चौकीदारों मीटिंग कर उन्हें आवश्यक निर्देश दे रहे है। चुनाव में गड़बड़ी रोकने के लिए पुलिस के ज़वानों की जरूर नफरी को भी सुनिश्चित किया जा रहा है।