न्यूज डेस्क: अंबेडकर नगर जिले (Ambedkar Nagar District) के अंतर्गत अकबरपुर कोतवाली पर मुस्लिम समाज के लोगों ने एकत्र होकर पुलिस को ज्ञापन देकर अपना रोष ज़ाहिर किया। मामला यती नरसिंहानंद सरस्वती के बयानों से जुड़ा हुआ था। जिससे मुस्लिम समाज के लोग काफी आहत बताये जा रहे हैं। पुलिस को ज्ञापन देने की कवायद की अगुवाई शाहजादपुर सब्जी मंडी जामा मस्जिद के इमाम मौलाना रिजवान कादरी (Imam Maulana Rizwan Qadri) ने की। ज्ञापन देते हुए लोगों ने पुलिस से मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करने की अपील की।
इस मौके पर मौलाना रिजवान कादरी ने यति नरसिंहानंद सरस्वती के बयानों को दोयम दर्जे का बताते हुए उसकी भर्त्सना की। उनके मुताबिक ऐसे बयान पैगंबर मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी हैं। जिससे सभी इस्लाम धर्मावलंबी बुरी तरह आहत है। देश का कोई भी अमन पसंद बाशिंदा इस तरह के बयान कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। इसलिए उन्होंने यति नरसिंहानंद को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन पर कानून सम्मत सख्त कार्रवाई की जाये। ज्ञापन में कहा गया कि इससे पहले भी यती नरसिंहानंद सरस्वती ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम (Former President APJ Abdul Kalam) के बारे में बेबुनियादी और गलत बातें कहीं। जिससे सभी देशवासियों की भावनाये आहत हुई। इमाम ने यती नरसिंहानंद के खिलाफ न्यायिक सुनवाई वकालत की। जिससे कि देश, शहर और जिले का अमन चैन कायम रहे।
कौन है यति नरसिंहानंद सरस्वती?
उत्तर प्रदेश के डासना में एक मंदिर में पानी पीने को लेकर मुस्लिम लड़के की पिटाई हुई। जिसका वीडियो वायरल होने पर मामले ने तूल पकड़ा। इसी घटना पर यति नरसिंहानंद सरस्वती के बयान सामने आये। जिसमें उन्होंने पैगंबर मोहम्मद साहब और इस्लाम के खिलाफ कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया। जिसके बाद देशभर का मुस्लिम समाज उनके खिलाफ आवाज उठाने लगा। यति नरसिंहानंद के खिलाफ दिल्ली में ईशनिंदा के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही अलीगढ़, बरेली आज़मगढ़ समेत देशभर में कई हिस्सों में उनके खिलाफ धरना प्रदर्शन किये गये।
हाल ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें दावा किया गया कि यति नरसिंहानंद की गर्दन काटने वाले को 51 लाख रूपये का इनाम दिया जायेगा। दिल्ली के ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने भी यति नरसिंहानंद के खिलाफ अभियोग दर्ज करवाया है। यति नरसिंहानंद डासना देवी मंदिर के महंत हैं। AIMIM सुप्रीमो असद्दुदीन औवैसी ने भी उनके बयानों की मज़म्मत की है।