न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): अंबेडकर नगर पुलिस (Ambedkar Nagar Police) ने हाल ही में पच्चीस हज़ार रूपये के इनामी बदमाश को धर दबोचा। जिला पुलिस ने ये कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की। पकड़े गये बदमाश को बीते बुधवार (16 जून 2021) जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि इब्राहिमपुर थाना इंचार्ज सुधांशु वर्मा इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे। इस दौरान उनकी टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की। बेलांगर फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के गोदाम के पास बदमाश मंटू आने वाला है।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुधांशु वर्मा ने अपनी टीम के साथ संभावित इलाके की नाकाबंदी कर दी। निशानदेही की कवायद के दौरान बदमाश मंटू को धर दबोचा गया। बदमाश मंटू पर थाना में हंसवर गुंडा एक्ट (Gangster Act) के तहत मामला दर्ज है। पिछले कई महीनों से वो फरार चल रहा था। जिसके चलते अम्बेडकर पुलिस ने उस पर पच्चीस हज़ार रूपये के इनाम का ऐलान किया था। थाना इंचार्ज सुधांशु वर्मा के मुताबिक मंटू आपराधिक कार्रवाई के 4 मामलों में नामजद है।
Ambedkar Nagar जिला पुलिस ने की किडनैप बच्ची की सकुशल बरामदगी
अंबेडकर नगर पुलिस ने करीब 15 दिन पहले किडनैप हुई बच्ची को बीते बुधवार (16 जून 2021) सकुशल बरामद कर लिया। बच्ची बीती 29 मई को पैसे और गहनों के साथ संदिग्ध हालातों के बीच अपने घर से गायब हो गई थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बच्ची को काजीपुर चौराहे से बरामद किया।
किडनैप बच्ची के पिता ने थाना हंसवर के तहत गांव जैनुद्दीनपुर के निवासी विशाल के खिलाफ पुलिसिया रिपोर्ट दर्ज करवायी थी। लिखित तहरीर (Written Complaint) में शक ज़ाहिर किया गया कि विशाल ने ही उनकी बेटी का अपहरण किया है। थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बच्ची को बरामद करने के बाद उसे तुरन्त मेडिकल के लिये भेज दिया। फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है। जिसे पकड़ने की कवायद जारी है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस इस मामले में प्रेम प्रसंग के एंगल से भी जांच कर रही है। माना जा रहा है कि बच्ची घर से नकदी और गहने लेकर अभियुक्त से साथ भागने के चक्कर में थी।