नई दिल्ली (ब्यूरो): कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते जहां एक और पूरी दिल्ली (Delhi) अपने घरों में बैठकर इस बीमारी के खिलाफ एकजुट हो रही है। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के हवाले से खबर आ रही है कि, साइन बाग के धरना स्थल पर अज्ञात लोगों द्वारा पेट्रोल बम से हमला किया गया है। दिल्ली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए धरनास्थल को अपनी निगरानी में ले लिया है। जनता कर्फ्यू के चलते हैं धरना स्थल पर रोज के मुकाबले कम लोग थे।
मिल रही जानकारी के मुताबिक फिलहाल एक शख्स के घायल होने की खबर सामने आ रही है। शाहीन बाग में हुआ यह धमाका कहीं ना कहीं दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती है। दिल्ली पुलिस की कड़ी निगरानी में हो रहे हैं, धरने में ऐसी वारदात का होना पुलिस प्रशासन पर कई बड़े सवालिया निशान लगाता है। अगर आज जनता कर्फ्यू ना होता तो कई लोगों को जान से हाथ धोना पड़ सकता था।