न्यूज़ डेस्क (शौर्य यादव): कोरोना संक्रमण के चलते केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah राम मंदिर भूमिपूजन जैसे ऐतिहासिक कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बन पाये। बीती रात एकाएक उनकी तबीयत खराब होने के चलते उन्हें AIIMS में भर्ती करवाया गया। सूत्रों के मुताबिक देर रात करीब 2 बजे उन्हें एम्स लाया गया। इस दौरान एम्स डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया (AIIMS director Dr. Randeep Guleria) की अगुवाई में वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम ने उनकी सेहत पर काफी नज़दीकी नज़रे बनाये रखी। इलाज के लिए उन्हें एम्स के पुराने प्राइवेट वार्ड (AIIMS old private ward) में रखा गया।
फिलहाल एम्स की ओर से आधिकारिक तौर पर स्वास्थ्य बुलेटिन जारी किया गया है। एम्स की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबित गृहमंत्री अमित शाह बीते तीन-चार दिनों से थकान और शरीर में दर्द और सांस लेने में तकलीफ महसूस कर रहे थे। उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव (Corona Report Negative) आई थी। फिलहाल वह एम्स में कोरोना संक्रमण के बाद होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं की देखरेख (Post Covid Care) के लिए भर्ती किये गए हैं। फिलहाल वह अच्छा महसूस कर रहे हैं और अस्पताल से ही गृहमंत्रालय (Ministry Of Home Affairs) के काम का संचालन भी कर रहे हैं। अमित शाह के भर्ती होने के बाद एम्स की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
हाल ही में केन्द्रीय गृहमंत्री गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital of Gurugram) से कोरोना का इलाज करवाकर लौटे थे। बीते हफ्ते 14 अगस्त को उन्होनें खुद ट्विट कर इंफेक्शन से उबरने की जानकारी साझा की थी। मेदांता अस्पताल के डॉक्टरों की सलाह पर वे अपने आवास पर ही रहकर स्वस्थ लाभ ले रहे थे। साथ ही 15 अगस्त के दिन उन्होनें अपने आवास पर काफी पर उत्साहपूर्ण तरीके से सीआरपीएफ के ज़वानों (CRPF personnel) के साथ तिरंगा फहराया था। इस दौरान वो काफी स्वस्थ और जोश में दिख रहे थे। 2 अगस्त को गुरूग्राम के मेदांता में भर्ती रहने के दौरान भी उन्होनें बखूबी अपना काम संभाला था। अस्पताल से ही वे अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते रहे। साथ ही उस दौरान उन्होनें काम को लेकर काफी सक्रियता भी दिखाई।