नई दिल्ली (शौर्य यादव): सांस लेने में तकलीफ के चलते केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को शनिवार देर रात तकरीबन 11 दुबारा भर्ती करवाया गया। एम्स के कॉर्डियो न्यूरो टॉवर में पल्मोनरी व मेडिसिन विभाग के सीनियर डॉक्टर्स (Senior Doctors of Pulmonary and Medicine Department at AIIMS Cordio Neuro Tower) उनका इलाज कर रहे है। पिछले डेढ़ महीने के दौरान ये तीसरी बार है कि अमित शाह एम्स में इलाज के लिए भर्ती करवाये गये है। हाल ही में गृहमंत्री एम्स के कोरोना का इलाज करवाकर लौटे थे। संक्रमण से मुक्त होने में उन्हें 12 दिन का समय लग गया था। एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया की अगुवाई वाली सीनियर डॉक्टर्स की टीम (A team of senior doctors led by AIIMS director Dr Randeep Guleria) लगातार गृहमंत्री की स्वास्थ्य पर नज़र बनाए हुए है। अस्पताल से जुड़े सूत्रों के अनुसार अगर वे भर्ती रहेगें तो अच्छा रहेगा इससे लगातार उनकी स्वास्थ्य पर करीब से नज़रे बनाये रखना मुमकिन हो सकेगा। एम्स की ओर से औपचारिक बयान जारी कर कहा गया है कि उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए भर्ती किया गया है।
एम्स के पोस्ट कोविड केयर से इलाज करवाकर आने के बाद गृहमंत्री पूरे उत्साह के साथ अपना काम संभाल रहे थे। बीते 11 सितम्बर को उन्होनें अहमदाबाद में कई जनकल्याणकारी परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण (Foundation stone and inauguration of several public welfare projects in Ahmedabad) किया था। आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति में बनाने में उनका अहम दखल रहेगा या नहीं इस मसले पर बड़े सवालिया निशान लगे हुए है। कयास लगाये जा रहे है कि जब तक उनका स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक नहीं हो जाता तब तक संगठन और सरकार का कोई भी काम उनसे नहीं लिया जायेगा। गृहमंत्री अमित शाह के एम्स में भर्ती होने के बाद ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस पर उनके स्वास्थ्य के लिए कामना करने वालों की बाढ़ सी आ गयी।
दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Delhi BJP spokesperson Tajinder Pal Singh Bagga) ने भी गृहमंत्री अमित शाह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
अकाली दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (DSGPC) के चेयरमैन मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa, Chairman, Delhi Sikh Gurdwara Management Committee) ने ट्वीट कर लिखा- गृहमंत्री अमित शाह जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ का प्रार्थना वाहेगुरु से करता हूँ।
बीमार होने के बावजूद केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान (Union Food and Public Distribution Minister Ram Vilas Paswan) ने ट्विटकर लिखा कि- गृहमंत्री श्री अमित शाह जी के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर से प्रार्थना है आप जल्द से जल्द पूर्ण रूप से स्वस्थ हों।
डॉक्टर कुमार विश्वास ने ट्विट कर लिखा कि- ईश्वर आपको शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दे गृहमंत्री अमित शाह जी। ताकि देश के इस चुनौतीपूर्ण समय में आप स्वस्थ रहकर अपने उत्तरदायित्वों का कौशलपूर्ण निर्वहन कर सकें ! जयहिंद